img-fluid

शानदार बल्लेबाजी के दम पर फाफ डुप्लेसिस ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा

April 29, 2021

 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की इस सीजन में ये पांचवीं जीत है. वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है. सीएसके की इस जीत में फाफ डुप्लेसिस (Faf Duplessis) का अहम योगदान रहा है. उन्होंने 38 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली.

फाफ डुप्लेसिस ने ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के साथ मिलकर चेन्नई की जीत की नींव रखी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की. फाफ डुप्लेसिस ने इस पारी के साथ ही ऑरेंज कैप (orange cap) पर भी कब्जा कर लिया है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन (Shikhar dhavan) को पछाड़ दिया है. डुप्लेसिस ने 6 मैचों में 67.50 की औसत से 270 रन बनाए हैं. वहीं, धवन ने 6 मैचों में 44.16 की औसत से 265 रन जड़े हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के केएल राहुल हैं. उन्होंने 6 मैचों में 240 रन बनाए हैं.

बता दें कि फाफ डुप्लेसिस ने आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. वह सीएसके की ओर से टॉप स्कोरर रहे थे. उन्होंने 14 पारियों में 449 रन बनाए थे. फाफ डुप्लेसिस ने आईपीएल में 2572 रन बनाए हैं. उनका एवरेज करीब 35 का है. उन्होंने 19 अर्धशतक भी बनाया है.


पर्पल कैप किसके पास

पर्पल कैप की बात करें तो ये आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल के पास है. उन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं. उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर, सनराइजर्स के राशिद खान, राजस्थान रॉयल्स के क्रिस मॉरिस ने 6 मैचों में 9-9 विकेट झटके हैं.

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची सीएसके

सनराइजर्स पर जीत के बाद सीएसके अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, विराट कोहली की टीम आरसीबी 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. सीएसके के भी 10 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर पहले स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स 6 मैचों में 8 अंक के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 5 मैचों में 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है.

Share:

ट्रेड यूनियनों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, मुफ्त वैक्सीनेशन की मांग

Thu Apr 29 , 2021
नई दिल्ली। देशभर में 1 मई से कोरोना(Corona) वैक्सीनेशन (Vaccination) का अगला चरण शुरू होने जा रहा है. 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन(Vaccine) लगाई जाएगी. वहीं, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (Trade Unions) के एक संयुक्त मंच ने सबको मुफ्त वैक्सीन (Free Vaccine) लगवाने की मांग को लेकर मई दिवस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved