img-fluid

शिवसेना से फिर गठबंधन के सवाल पर फडणवीस का बयान, ‘मतभेद हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं’

July 05, 2021

 

मुंबई।महाराष्ट्र (Maharastra) की राजनीति में सियासी उथल पुथल काफी तेज हो गई है. सरकार अभी महा विकास अघाड़ी की है, लेकिन चर्चा बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shivsena) की होने लगी है. कहा जा रहा है कि दो पुराने साथी फिर एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. अब ये अटकलें भी इसलिए जोर पकड़ रही हैं कि क्योंकि पिछले कुछ महीनों में कई बार बड़े नेताओं द्वारा इस तरफ इशारा किया गया है.

फिर होगा बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन?

अब महाराष्ट्र (Maharastra) के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former Chief Minister Devendra Fadnavis) ने भी इस ओर इशारा कर दिया है. जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shivsena) फिर साथ आ सकते हैं, क्या फिर कोई गठबंधन की उम्मीद हो सकती है, इस सवाल पर देवेंद्र फडणवीस कह गए कि वे शिवसेना (Shivsena) के दुश्मन नहीं हैं. उन्होंने बोला कि राजनीति में किंतु-परंतु के लिए कोई जगह नहीं होती. हमारे शिवसेना से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वो हमारी दुश्मन नहीं है. अब फडणवीस का ये कहना ही दिखाता है कि शिवसेना (Shivsena) और बीजेपी (BJP) के बीच जो विधानसभा चुनाव के बाद तकरार बढ़ गई थी, अब वो कम होती दिख रही है.


क्यों लगने लगीं ऐसी अटकलें?

वैसे भी देवेंद्र फडणवीस से पहले शिवसेना के कुछ नेता भी दबी जुबान में फिर बीजेपी से गठबंधन की बात कर चुके हैं. कुछ समय पहले सीएम उद्धव ठाकरे की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ कर दी थी और बीजेपी की सफलता का क्रेडिट भी उन्हें दे दिया. ऐसे में यूं तारीफ करने वाले बयान देना, सीएम की पीएम से मुलाकात होना और अब फडणवीस का ये कहना कि शिवसेना उनकी दुश्मन नहीं, कई तरह के राजनीतिक संदेश दे रहा है.

महाराष्ट्र की राजनीति में अनिश्चितताओं का खेल

अब इस तरह के तमाम बयान एक तरफ शिवसेना को फिर बीजेपी के करीब ला सकते हैं तो वहीं महा विकास अघाड़ी के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकते हैं. कुछ समय से एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी काफी सक्रिय हो गए हैं. उनकी भी लगातार दूसरे दल के नेताओं संग अहम बैठकें हो रही हैं. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में कांग्रेस भी फिर अकेले चुनाव लड़ने का दम भर रही है. ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में अनिश्चितताओं का खेल जारी है जहां पर कब क्या हो जाए, ये बता पाना मुश्किल साबित हो रहा है.

Share:

ब्रिटेन में 19 जुलाई के बाद फेस मास्क लगाना अनिवार्य नहीं, अगले सप्ताह लॉकडाउन होगा खत्म

Mon Jul 5 , 2021
लंदन । ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन से जुड़ी सभी पाबंदियों को जल्द ही हटा लिया जाएगा। ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्री रॉबर्ट जेनरिक (Robert Jenrick) ने रविवार को कहा कि आगामी सप्ताह में लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही हम मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म करने पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved