नई दिल्ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) की नौकरशाही में बड़े बदलाव(Major changes in bureaucracy) के आसार हैं। खबर है कि खराब प्रदर्शन(poor performance) करने वाले कई अधिकारियों को हटाया(The officials were removed) जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि यह हाल के समय में अपने आप में पहला कदम होगा। साथ ही यह ऐसे समय पर हो रहा है, जब करीब सप्ताह भर पहले ही खराब प्रदर्शन के चलते ही एक शीर्ष पद पर बैठे अधिकारी को हटाया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नौकरशाही और IPS यानी भारतीय पुलिस सेवा में बदलाव की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि बीते 10 सालों के काम के आधार पर अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी जाएगी। 2014-19 यानी सीएम के तौर पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी फडणवीस ने नौकरशाहों और IPS अधिकारियों की पोस्टिंग में बड़ी भूमिका निभाई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, तब भी अधिकारियों को उनके बीते दो दशक के प्रदर्शन के आधार पर काम सौंपे गए थे। साथ ही साफ छवि वाले अधिकारियों को ही अहम पदों पर भेजा गया था। कई वरिष्ठ नौकरशाहों को लगता है कि IAS और IPS अधिकारियों को शिफ्ट करने के दौरान फडणवीस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुछ नौकरशाह अहम विभागों पर अपना एकाधिकार न कर लें और नई पोस्टिंग रोटेशन पर मिले।
2019 से लेकर 2024 तक राज्य की राजनीतिक स्थिति में कई बदलाव आए। रिपोर्ट के अनुसार, पहले उद्धव ठाकरे अपने करीबियों को अहम पदों पर लेकर आए। इसके बाद एकनाथ शिंदे की अगुवाई में राज्य सरकार बनी। अखबार के मुताबिक, शिंदे और ठाकरे के कार्यकाल में अधिकांश पुराने नौकरशाहों को बिगड़ती कानून व्यवस्था और बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बाद अहम पद मिले।
बड़ी चुनौती बाकी है
रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र का कर्ज 8 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि फडणवीस के सामने सबसे बड़ी चुनौती राज्य को आर्थिक संकट से बाहर निकालना होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved