• img-fluid

    महाराष्ट्र से गुजरात जाकर फडणवीस ने किया प्रचार, जानिए उनके नाम कितनी कामयाबी इस बार

  • December 09, 2022

    मुंबई: गुजरात विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ चुका है. बीजेपी ने यहां रिकॉर्ड जीत हासिल की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके लिए गुजरात की जनता का आभार माना है. गुजरात में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. इस पर देश की निगाहें थीं. पहली बार महाराष्ट्र के गुजराती मतदाताओं को वोटिंग के दिन सैलरी बिना कट किए छुट्टी दी गई थी. गुजरात जाकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने जमकर प्रचार किया.

    फडणवीस ने 11 उम्मीदवारों के विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया. इसके लिए उन्होंने रैलियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस किए. उनमें से 10 उम्मीदवार विजयी हुए हैं. पंकजा मुंडे ने भी 2 उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया और दोनों उम्मीदवार जीत चुके हैं. फडणवीस सभी ग्यारह उम्मीदवारों के समर्थन में वहां तंबू गाड़कर बैठ गए थे. लेकिन एक उम्मीदवार को हार का मुंह भी देखना पड़ा. गारियाधार क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार को पराजय का मुंह देखना पड़ा है.

    11 क्षेत्रों में प्रचार; 10 को मिली जीत-एक को मिली हार
    देवेंद्र फडणवीस ने प्रांतीज, तलाजा, गारियाधार, महुआ, बायड, लिंबायत, मणिनगर, वैजलपुर, ठक्करबाप्पा नगर, गांधीनगर उत्तर, गांधीनगर दक्षिण के ग्यारह उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. इनमें से गारियाधार के उम्मीदवार को छोड़कर सभी ने जीत हासिल की.


    गारियाधार में आप पार्टी की जीत, बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर
    गारियाधार के केशुभाई नाकराणी को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने हराया है. गुजरात के सौराष्ट्र में गारियाधार विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के सुधीरभाई वघानी ने हैरतअंगेज जीत हासिल की है. सुधीरभाई को 60 हजार 944 वोट मिले. इनमें से 60 हजार 463 वोट ईवीएम मशीन से मिले और पोस्टल वोटों की संख्या 481 रही. यहां आम आदमी पार्टी को बीजेपी के केशुभाई नाकराणी चुनौती दे रहे थे. केशुभाई को 56 हजार 125 वोट मिले. यहां बीजेपी उम्मीदवार को 4 हजार 819 मतों के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा. कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस के दिव्येशभाई छावड़ा को सिर्फ 15 हजार 99 मत मिले.

    फडणवीस ने जिन ग्यारह उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया उनमें से दस की जीत हुई. यानी फडणवीस का सक्सेस रेट 91 फीसदी रहा और पंकजा मुंडे का सक्सेस रेट 100 फीसदी रहा. लेकिन उन्होंने प्रचार भी सिर्फ दो उम्मीदवारों के लिए ही किया.

    Share:

    गुजरात में भाजपा की जीत पर निकाला जुलूस

    Fri Dec 9 , 2022
    महिदपुर। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर नगर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में चौक बाजार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी ओम सोनी ने बताया इस अवसर पर विधायक श्री चौहान के द्वारा गुजरात में भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved