महाराष्ट्र में भाजपा ने शुरू की सरकार बनाने की तैयारी
महाराष्ट्र में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे के बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने चुना अजीब हवाई मार्ग… इंदौर होते गुजरात पहुंचे
इंदौर, विकाससिंह राठौर। महाराष्ट्र में भाजपा ने सरकार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिवसेना की राजनीति में हो रही उथल-पुथल के बीच कल रात भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस (Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) गुपचुप तरीके से मुंबई से विशेष विमान से इंदौर आए और यहां से वडोदरा रवाना हुए। वहीं आज अलसुबह वे वडोदरा से वापस इंदौर आकर मुंबई गए। महाराष्ट्र का एयरपोर्ट शिवसेना के कब्जे में होने के चलते फडऩवीस ने अपनी यात्रा को गोपनीय रखा और इंदौर आकर गुजरात गए। उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों ही बार इंदौर में विमान से न कोई उतरा न कोई सवार हुआ। विमान में सिर्फ ईंधन भरा गया।
वैसे तो मुंबई से वडोदरा की दूरी करीब 400 किलोमीटर है और मुंबई से इंदौर 600 किलोमीटर दूर है। ऐसे में मुंबई से 400 किलोमीटर दूर वडोदरा जाने के लिए फडऩवीस ने इंदौर का रास्ता क्यों लिया। सूत्रों का कहना है कि वे मुंबई से अपनी गुजरात यात्रा को छुपाने के लिए व्हाया इंदौर आए और गए।
फडऩवीस की इस यात्रा की जानकारी एयरपोर्ट पर कल शाम को ही मिली थी। तब अधिकारियों को लगा कि फडऩवीस के साथ इंदौर से कोई जाएगा या वापस आएगा या इंदौर में कोई उनसे मिलने पहुंचेगा, लेकिन जब दोनों ही बार न तो विमान में कोई सवार हुआ न उतरा और न ही कोई मिलने पहुंचा तो सभी हैरान थे। अधिकारियों को भी यह समझ में नहीं आया कि अगर उन्हें वडोदरा जाना-आना था तो इंदौर के रास्ते क्यों गए-आए, क्योंकि मुंबई से वडोदरा का सडक़ और वायु मार्ग से रास्ता सीधा है, जबकि इंदौर अलग दिशा में पड़ता है। मुंबई से वडोदरा की दूरी भी करीब 400 किमी है, जबकि अगर मुंबई से इंदौर होकर वडोदरा जाया जाए तो यह दूरी 900 किमी से ज्यादा पड़ती है।
फडऩवीस के लिए रातभर इंदौर एयरपोर्ट खुला रहा
वैसे तो इंदौर विमानतल रनवे की चौड़ाई बढ़ाने के लिए चल रहे काम के चलते फिलहाल रात को बंद रहता है, लेकिन फडऩवीस के इंदौर आने और जाने के चलते कल इंदौर एयरपोर्ट रातभर खुला रहा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक फडऩवीस विशेष विमान से कल रात 10.45 बजे मुंबई से इंदौर पहुंचे थे। यहां विमान में ईंधन भरवाया गया। इसके बाद 11 बजे विमान इंदौर से वडोदरा के लिए रवाना हो गया। वहीं आज सुबह 4.40 बजे वे इसी विशेष विमान से वडोदरा से इंदौर पहुंचे और विमान में ईंधन भरवाने के बाद 4.55 बजे वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए। उनके आवागमन को देखते हुए रातभर एयरपोर्ट खुला रहा, जबकि रनवे पर चल रहे काम के कारण रोजाना एयरपोर्ट रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच बंद रहता है। इसके कारण कल रात एयरपोर्ट पर रनवे का काम भी बंद ही रहा।
आला अधिकारियों ने सतर्कता रखी
फडऩवीस की यात्रा को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने भी काफी सतर्कता रखी और गोपनीयता बरतते हुए किसी को इस बात की खबर नहीं लगने दी , लेकिन अग्निबाण के सूत्रों ने इस सतर्कता में सेंध लगा दी।
मुंबई एयरपोर्ट पर शिवसेना से जुड़े कर्मचारी, इसलिए यात्रा गोपनीय रखने के लिए चुना 900 किलोमीटर लंबा मार्ग
सूत्रों का कहना है कि फडऩवीस अपनी गुजरात यात्रा को छुपाने के लिए इंदौर होकर वडोदरा पहुंचे और वापस लौटे। बताया जा रहा है कि मुंबई एयरपोर्ट पर शिवसेना से जुड़े शिवसेना कामगार संघ द्वारा काम किया जाता है। इसके चलते वहां से नेताओं की रवानगी की जानकारी शिवसेना तक पहुंचती है। इससे ही बचने के लिए शिवसेना के बागी विधायक भी एकनाथ शिंदे के साथ सडक़ मार्ग से सूरत पहुंचे थे और वहां से गुवाहाटी गए थे। बताया यह भी जा रहा है कि क्योंकि फडणवीस की इस यात्रा में इंदौर सिर्फ बदले मार्ग का एक स्टॉप था इसलिए इंदौर के भाजपा के बड़े नेताओं तक को फडणवीस की इस यात्रा की कोई जानकारी नहीं थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved