• img-fluid

    महाराष्ट्र में आज फडणवीस कैबिनेट का विस्तार, 32 मंत्री ले सकते हैं शपथ

  • December 15, 2024

    मुंबई. भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार (Government) का मंत्रिमंडल (Cabinet) विस्तार आज (15 दिसंबर) होने जा रहा है. इसमें नए मंत्री नागपुर (Nagpur) में एक समारोह में पद की शपथ लेंगे. इस बीच एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.

    राज्य में होने जा रहा मंत्रिमंडल विस्तार इसलिए भी अहम है, क्योंकि महाराष्ट्र में राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर यानी कल से राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होने वाला है.


    CM सहित 43 मंत्रियों की लिमिट
    बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाल ही में (13 दिसंबर) राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की थी. सूत्रों का कहना है कि भाजपा को 20-21 मंत्री पद मिलने की संभावना है. इसके बाद शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं.

    गृह मंत्रालय को लेकर भी दावेदारी
    महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले कई उतार-चढ़ाव देखे जा चुके हैं. शिवसेना कई मौकों पर शिंदे को उनके कद के अनुरूप पद दिए जाने की बात कह चुकी है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने गृह मंत्रालय मांगा था, जिस पर भाजपा सहमत नहीं हुई.

    फडनवीस ने बनाई 22 नामों की लिस्ट!
    कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ने राज्य मंत्रिमंडल के लिए 22 मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दिया है. उन्होंने एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, ताकि सत्ता के बंटवारे और नवगठित सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की जा सके. दोनों ने कथित तौर पर राज्य में लागू की जाने वाली योजनाओं और परियोजनाओं पर चर्चा की थी.

    288 सीटों पर हुई थी महायुति की जीत
    बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में महायुति ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की. ​​भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे आगे रही थी, उसके बाद शिंदे की शिवसेना 57 और पवार की एनसीपी 41 सीटों पर विजयी रही थी.

    Share:

    RBI का बड़ा फैसला, किसानों के लिए जमानत मुक्त ऋण सीमा 1.6 लाख से बढ़ाकर की दो लाख रुपये

    Sun Dec 15 , 2024
    नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI) ने किसानों (Farmers) के लिए जमानत-मुक्त ऋण सीमा (Collateral-free Loan Limit) को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये (Increased Rs 1.6 lakh to Rs 2 lakh) कर दिया है। यह फैसला एक जनवरी, 2025 से प्रभावी होगा। इस कदम का उद्देश्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved