मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में काफी दिनों के सस्पेंस के बाद रविवार को अंततः सीएम देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल (CM Devendra Fadnavis Cabinet) का विस्तार हो गया. नागपुर में 39 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर सीएम देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित भाजपा के कई आला नेता उपस्थित थे.
राज्यपाल ने नागपुर में नवनिर्वाचित मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार शपथ लिए मंत्रियों का कार्यकाल पांच साल का नहीं, बल्कि ढाई साल का होगा और मंत्री पद का शपथ लेने के बाद उन्हें शपथ पत्र भी लिखना होगा. इसे लेकर अजित पवार और एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है, लेकिन यह फॉर्मूला बीजेपी के मंत्रियों पर लागू होगा या नहीं. यह अभी साफ नहीं है.
बता दें कि मंत्रिमंडल के विस्तार में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया तो कुछ पुराने चेहरे को दोबारा मंत्री बनाया गया है. इस बीच मंत्री पद नहीं मिलने से कुछ नेताओं में नाराजगी देखी गई है. गौरतलब है कि कुल 39 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इनमें बीजेपी के 19, एनसीपी के 9 और शिवसेना शिंदे समूह के 11 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.
भंडारा विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना विधायक भोंडेकर ने मंत्री पद नहीं मिलने पर शिवसेना उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया है . इसके साथ ही महागठबंधन के घटक दल आरपीआई (रिमेम्बर ग्रुप) के प्रमुख रामदास अठावले ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. हमसे एक कैबिनेट मंत्रालय और एक विधान परिषद का वादा किया गया था. हालांकि, वास्तव में कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है. आठवले ने कहा है कि मैं अपने पदाधिकारियों का सामना कैसे करूंगा.
दूसरी ओर, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी संकेत दिया है कि जिन नेताओं को मंत्री पद मिला है, वे केवल ढाई साल तक ही इस पद पर रह सकते हैं. उन्होंने एक पार्टी कार्यक्रम में भाषण के दौरान यह टिप्पणी की है. लेकिन बीजेपी में इस बात को लेकर संशय है कि इस फॉर्मूले का पालन किया जाएगा या नहीं.
दूसरी ओर, शिवसेना के मंत्रियों से शपथ पत्र लिखवाया जाएगा. जिन नेताओं को मंत्री पद का मौका दिया गया है उन्हें सिर्फ ढाई साल के लिए ही मंत्री पद दिया जाएगा. उसके बाद ये मंत्रालय छोड़ना पड़ेगा. इसका उल्लेख शपथ पत्र में किया जाएगा. मंत्री पद की शपथ से पहले शिवसेना पार्टी की बैठक हुई. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी के नेताओं को यह जानकारी दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved