• img-fluid

    युवा मोर्चा अध्यक्ष का फीका स्वागत, 1 और 4 में दिखी ताकत

  • September 18, 2021

    • राजबाड़ा पर दो विधानसभा के 100 लोग भी इकट्ठा नहीं हुए

    इन्दौर। पहली बार शहर आए भाजपा (BJP)  युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार (State President of Yuva Morcha Vaibhav Panwar) के स्वागत में युवा मोर्चा के नेताओं ने खूब होर्डिंग्स-पोस्टर लगाए, लेकिन भीड़ जुटाने में कई नेता फीके पड़ गए।
    विधानसभा (Assembly)  स्तर पर जवाबदारी दी गई थी, लेकिन 1 और 4 नंबर में ही भीड़ नजर आई। 4 नंबर में लक्ष्मणसिंह गौड़ और मालिनी गौड़ के कटआउट ही लगे थे। यहां गंगा पांडे और शुभम गौड़ के समर्थकों ने स्वागत किया। पंवार जब राजबाड़ा (Rajwada) पहुंचे, तब तक उनके साथ चुनिंदा कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही थे, वहीं राजबाड़ा पर 5 नंबर और राऊ विधानसभा मिलाकर 100 कार्यकर्ता भी इकट्ठा नहीं हो पाए। फिर भी इतने ही कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी के बीच वे अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो माला ही नहीं थी। इस पर उन्हें खड़े रहना पड़ा। बाद में एक कार्यकर्ता माला लेकर आया। 3 नंबर के कार्यकर्ताओं ने केवल एक ही मंच लगाया था। बताया गया कि यहां जितने मोर्चा कार्यकर्ता थे उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया, इसलिए यहां कार्यकर्ता ही नहीं बचे। 5 नंबर का भी यही हाल था। राऊ के कार्यकर्ता राऊ विधानसभा में होने वाले दो कार्यक्रमों में बंट गए। एक आयोजन मयूरेश पिंगले ने रखा था, दूसरा सौगात मिश्रा ने द्वारका गार्डन में रखा था, जहां हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। रात में वे जय राजदेव के यहां पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया।


    सुपर कॉरिडोर का काफिला राजमोहल्ला से गायब 
    सुपर कॉरिडोर (super corridor) को युवा नेताओं ने बैनर और पोस्टरों से पाट दिया था। दोपहर दो बजे के करीब वे टीसीएस चौराहा पहुंचे, जहां नगर मंत्री धीरज ठाकुर के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। दोपहर का खाना उन्होंने यहीं खाया। धीरज नगर अध्यक्ष के दावेदार हैं और उन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी खूब किया। रास्ते में भगवा और भाजपा के झंडे लगाकर करीब 100 से अधिक कारों के काफिले के साथ वे शामिल हुए। 1 नंबर विधानसभा में राजमोहल्ला चौराहे से रैली की शुरुआत पर ठाकुर के कार्यकर्ता ही दिखे, लेकिन यहां से सब रवाना हो गए। एमआर-10 पर देवेंद्र पटेल, अंकित यादव और कार्यकर्ताओं ने भी एक बड़ा मंच लगाकर स्वागत किया।

    विजयवर्गीय से मिलने पहुंचे
    नक्षत्र सभागृह में महामंत्री रोहित चौधरी ने सांस्कृतिक समारोह के साथ-साथ उन संगीत कलाकारों का सम्मान रखा था, जिन्होंने इंदौर का नाम रोशन किया है। रोहित भी नगर अध्यक्ष के दावेदारों में से एक हैं। उन्होंने भी कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पहुंचे वैभव पंवार को जब मालूम पड़ा कि यहीं कैलाशजी के परिवार में भागवत कथा चल रही है तो वे उनसे मिलने दूसरी मंजिल पर पहुंचे और उनके पैर पढक़र आशीर्वाद लिया। इस दौरान नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, आनंद शिंदे सहित भाजपा नेता उपस्थित थे।

    ग्रामीण नेताओं में दिखा उत्साह
    मांगलिया टोल नाके से ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भी खूब ताकत दिखाई। ग्रामीण क्षेत्र का अध्यक्ष भी नियुक्त होना है। टोल नाके से लेकर एमआर-10 तक ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। आखिरी मंच लवकुश चौराहे पर लगा हुआ था।

    Share:

    Hyundai Motor की नई टेक्नोलॉजी, चेहरा पहचानते ही खुल जाएगा गाड़ी का दरवाजा; नहीं पड़ेगी चाबी की जरूरत

    Sat Sep 18 , 2021
    नई दिल्ली। हुंडई मोटर ग्रुप (Hyundai Motor Group) की लग्जरी व्हीकल डिविजन Genesis GV60 ने स्मार्ट कारों के लिए एक नई तकनीक की घोषणा की है, जो कि लोगों को खूब लुभा रही है। दरअसल, कंपनी (Company) ने गाड़ी के दरवाजे को खोलने के लिए नया फीचर ‘फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी’ (‘Face Connect Technology’) को जोड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved