इंदौर। इंदौर शिक्षा (Indore Education) का हब है। यहां पर 100 से ज्यादा निजी कॉलेज छात्रों (college students) को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इनमें से कई कॉलेजों (colleges) में अनियमितताओं की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी (University) ने निजी कॉलेजों की फैकल्टी, बिल्डिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर की जांच करने वाली कमेटी से जवाब मांगा है।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) से तकरीबन 280 कॉलेज संबद्धता लिए हुए हैं। इनमें 190 कॉलेज निजी हैं। इनमें से तकरीबन 100 से ज्यादा कॉलेज इंदौर शहर और इसके आसपास ही हैं। निजी कॉलेजों को लेकर शुरू से ही फैकल्टी, बिल्डिंग, जमीन, इक्विपमेंट्स के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर संशय रहा है। कई बार नियमों का उल्लंघन हुआ है, जिन पर कार्रवाई अभी की गई है। कोरोना काल के तकरीबन दो साल बीतने के बाद अब यूनिवर्सिटी अलर्ट मोड में दिख रही है। निजी कॉलेजों की मिल रही शिकायतों के बाद वहां परेशान होने वाले छात्रों ने अब यूनिवर्सिटी तक पहुंचकर खामियां गिराना शुरू कर दी हैं। प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने बताया कि कॉलेजों के निरीक्षण के लिए टीम बनाई गई है। इनसे कॉलेजों की स्थिति के बारे में जायजा लिया जाएगा और जहां भी गलतियां निकलेंगी उनका सुधार कराया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved