जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत सुहागी स्थित टी-शर्ट प्रिंट के कारखाने में एक महिला कर्मी के साथ कारखाना संचालक ने दुराचार किया। जिसके बाद पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रांझी मोहनिया निवासी एक 19 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अधारताल सुहागी स्थित संजू जैन के टी-शर्ट प्रिंट कारखाने में काम करती है। 3 जुलाई की शाम करीब 6 बजे संजू जैन कारखाने में आय और उसे ऊपर वाले कमरे में काम करने के लिए भेज दिया। और सभी वर्करों की छुट्टी करके उन्हें घर भेज दिया। इसके बाद संजू जैन ऊपर वाले कमरे में गया और कमरे का दरवाजा लगाने लगा। तभी महिला ने दरवाजा बंद करने का विरोध किया तो आरोपी संजू ने उसे थप्पड़ मारते हुए नीचे गिरा दिया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी ने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया। घर पहुंचकर उसने अपनी आपबीती परिजनों को बतायी। जिसके बाद पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी। पुलिस ने दुराचार सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved