ऐसा काम बांटा कि अगर अध्यक्ष ईमानदारी से काम करें तो कांग्रेस दे सकती है टक्कर
इंदौर। इंदौर शहर कांग्रेस (Congress) में कोई जवाबदार नहीं बचा है और हर कोई अपने हिसाब से काम करने में लगा है। शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा (Surjeet Singh Chadha) की चुप्पी के कारण भी जिस तरह का काम लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में दिखना चाहिए, वैसा नजर नहीं आ रहा है। कल एक कार्यवाहक अध्यक्ष और मोर्चा-प्रकोष्ठ प्रभारी (in charge) ने अपने हिसाब से अध्यक्षों को काम का बंटवारा कर दिया। अगर इसी को आधार बनाया जाए तो कांग्रेस भाजपा (BJP) को टक्कर दे सकती है, लेकिन ऐसा व्यावहारिक तौर पर नजर नहीं आ रहा है।
शहर कांग्रेस में यंू तो आधा दर्जन कार्यवाहक अध्यक्ष बना दिए गए हैं, लेकिन सक्रिय एक-दो ही नजर आ रहे हैं। देवेंद्रसिंह यादव जैसे कांगे्रसी के पास दो-दो पद हैं, जिनके पास कार्यकारी अध्यक्ष के साथ मोर्चा-प्रकोष्ठ का प्रभार भी है और वे कुछ न कुछ करते रहते हैं। अब उन्होंने कांग्रेस के सभी 45 मोर्चा-प्रकोष्ठ संगठनों के अध्यक्षों को कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम करने की जवाबदारी सौंपी है। सभी को पत्र भेजकर समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क करने को कहा है। इनमें सभी को कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के लिए काम करने को कहा गया है। इसके साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में दी गई 25 गारंटी को आम लोगों के बीच जाकर बताने के लिए भी कहा गया है। कांग्रेस के सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग, अजा और अजजा सहित कई प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को ये जवाबदारी सौंपी गई है। हालांकि इस पत्र में अध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं हैं और न ही किसी बड़े नेता का हवाला दिया गया है। अध्यक्ष भी पसोपेश में हैं कि किसका निर्णय मानें, क्योंकि अभी तक प्रदेश कांग्रेस की ओर से ऐसे कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। दबी जुबान में कांग्रेस नेताओं का ही कहना है कि अगर ऐसा हो जाए तो हम भाजपा को कड़ी टक्कर दे देंगे। अब देखना यह है कि कार्यवाहक अध्यक्ष का कहना कितने पदाधिकारी मानते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved