img-fluid

इंदौर के नगर अध्यक्ष की रायशुमारी में गुटबाजी सामने आई

December 26, 2024

  • 1, 2 और 3 नंबर विधानसभा के वीटो के बाद 3 विधानसभा कई हिस्सों में बंटी
  • फैसला भोपाल से ही संभव

 

इंदौर। तीन विधानसभा एक ओर तो दो विधानसभाओं के अलग रहने के बाद अब भाजपा के नगर अध्यक्ष का फैसला अटकने की संभावना है। यह फैसला अब भोपाल में ही होगा और अगर बड़े नेताओं में सहमति नहीं बनी तो इंदौर को होल्ड कर वरिष्ठ नेताओं के भरोसे भी छोड़ा जा सकता है, जैसा पिछली बार हुआ था। 28 तारीख तक पूरे प्रदेश से अध्यक्षों के नामों को पैनलों के लिफाफे भोपाल पहुंच जाएंगे और अधिकांश जिला अध्यक्षों की घोषणा भी कर दी जाएगी।

इंदौर के नगर अध्यक्ष की रायशुमारी के लिए कल जहां जिस तरह से नाम सामने आए हैं, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि नेताओं में नामों को लेकर एकमत नहीं है। कल शाम 4 बजे से रात 9 तक रायशुमारी का दौर चलता रहा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच पाए। बाकी अपेक्षित नेताओं ने 1, 2 और 3 नंबर से सुमित मिश्रा और टीनू जैन का नाम आगे किया है। दो नंबर से इसमें सुधीर कोल्हे तो तीन नंबर से दिनेश वर्मा का नाम भी जोड़ दिया गया है। तीन विधानसभाओं के एकतरफा नाम आने के बाद 4 नंबर से गौड़ खेमे ने आश्चर्यजनक ढंग से गौरव रणदिवे का नाम आगे बढ़ाया है। चार नंबर से ही जवाहर मंगवानी के साथ-साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बबलू शर्मा को लेकर अपने समर्थकों से नाम देने के लिए कहा था। पांच नंबर में टीनू जैन का नाम जरूर सामने आया है, लेकिन यहां से मुकेश राजावत का नाम भी जोड़ा गया। राऊ में विधायक मधु वर्मा द्वारा फ्री फॉर ऑल करने की बात सामने आ रही है। यानी यहां से किसी का भी नाम दिया जा सकता है। कुछ मंडल अध्यक्षों ने तो टीनू जैन का नाम भी यहां से दिया है।

ग्रामीण क्षेत्र में रायशुमारी आज
ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष के लिए भाजपा कार्यालय पर आज रायशुमारी रखी गई है। रायशुमारी में चुनाव प्रभारी यशपालसिंह सिसोदिया अपेक्षित पदाधिकारियों से नाम लेंगे। इसके लिए सुमित्रा महाजन, छतरसिंह दरबार, सावित्री ठाकुर, शंकर लालवानी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, कविता पाटीदार, जीतू जिराती, चिंटू वर्मा, राजेश सोनकर, गोविंद आर्य, विधायक मनोज पटेल, मधु वर्मा, उषा ठाकुर सहित 60 नेताओं और पदाधिकारियों को बुलावा भेजा है।


कहीं चिंटू के लिए तो नहीं पॉलीटिकल गेम
जिलाध्यक्ष पद पर मंत्री विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक चिंटू वर्मा काबिज हैं। उनकी नियुक्ति 8 महीने पहले ही हुई है और वे सभी गुटों में सामंजस्य बिठाकर काम कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण के कुछ नेता उन्हें पचा नहीं पा रहे हैं, लेकिन विजयवर्गीय खेमा भी चिंटू के लिए अड़ा हुआ है।

दोनों विधायक पुत्र ने बनाई दूरी
पहले कहा जा रहा था कि मंत्री एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय और विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्यसिंह गौड़ भी नगर अध्यक्ष की दौड़ में हैं, लेकिन दोनों ने अपने आपको दौड़ से दूर बनाए रखा। दोनों ही विधानसभाओं से अलग-अलग नाम दिए गए हैं। चौंकाने वाला नाम 4 नंबर से गौरव रणदिवे का रहा, जिसके लिए सभी ने पहला नाम उन्हीं का रखा।

रायशुमारी दिखावा, नेताओं से हो गई बात
कल भाजपा कार्यालय पर रायशुमारी के दौरान चर्चा होती रही कि रायशुमारी तो केवल दिखावा है, ताकि भाजपा के आंतरिक लोकतंत्र का संदेश राजनीतिक क्षेत्र में जा सके। बड़े नेताओं और विधायकों ने आपसी सहमति से नाम तय कर लिए हैं। पिछली बार भी रायशुमारी में उमेश शर्मा का नाम सबसे आगे था, लेकिन उनके स्थान पर भोपाल से गौरव रणदिवे की घोषणा कर दी गई थी। मुकेश राजावत भी दौड़ में थे, लेकिन उनके नाम को भोपाल में रखने वाला कोई नहीं था।

31 दिसंबर से पहले पेटी खुलेगी
भाजपा के कार्यालय मंत्री घनश्याम शेर के अनुसार भाजपा संगठन द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसंबर के पहले शहर और जिला अध्यक्ष का निर्वाचन घोषित किया जाना है। इस कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसंबर से पहले ही इंदौर में विभिन्न नेताओं द्वारा शहर अध्यक्ष पद के लिए व्यक्त की गई राय की बंद पेटी को खोलकर उसमें किस नेता के लिए कितने लोगों द्वारा अनुशंसा की गई है, इसकी गणना की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश स्तर से इंदौर शहर अध्यक्ष के पद के नाम की घोषणा की जा सकती है।

ताई, विजयवर्गीय सहित 4 नेताओं ने फोन पर बताई अपनी राय… तीन ब्लाक प्रतिनिधि भी भाजपा के शहर अध्यक्ष के लिए राय देने नहीं पहुंचे
भाजपा के शहर अध्यक्ष के लिए कल की गई रायशुमारी में इंदौर से बाहर होने के कारण पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुम…

Share:

जन्मशताब्दी के अवसर पर भाजपा कार्यालय पर अटलजी को भाजपाइयों ने अर्पित की पुष्पांजलि

Thu Dec 26 , 2024
इन्दौर। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर भाजपा कार्यालय पर भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। भाजपा ने इस अवसर पर अटलजी पर एक प्रदर्शनी भी लगाई। भारतीय जनता पार्टी के जावरा कंपाउंड स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिवस को भाजपा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved