-किसी तरह के पास की जरूरत नहीं, रिक्शा चालक ने खिलाड़ी का छूट गया मोबाइल ढूंढकर वापस लौटाया, दिया ईमानदारी का सबूत
इंदौर। (Indore News) धूम-धड़ाके के साथ खेलो इंडिया (Khelo India) की गतिविधियां शुरू हो गई। इंदौर में पहली मर्तबा राष्ट्रीय स्तर के चार मैदानों पर 6 खेल हो रहे हैं और इंदौर के खेल प्रेमी दर्शकों को भी ये मैच देखने की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए अलग से कोई पास की जरूरत भी नहीं है। दूसरी तरफ शहर के एक ऑटो रिक्शा चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए खेलो इंडिया में हिस्सा लेने आई खिलाड़ी का रिक्शे में छूट गया मोबाइल ढूंढकर वापस लौटाया।
कल दोपहर टेबल टेनिस मैच के साथ खेलो इंडिया का शुभारंभ इंदौर में भी हुआ और फिर शाम साढ़े 5 बजे अभय प्रशाल (Abhay Prashal) के लाभ मंडपम् में विधिवत शुभारंभ भी हुआ, जिसमें प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा (Collector Dr. Ilaiya Raja) , निगमायुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त राजेश राठौर सहित अन्य मौजूद रहे। विश्वामित्र, अर्जुन और विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित इंदौर की खेल विभूतियों का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें मुख्य रूप से एमराल्ड हाइट्स के विद्यार्थियों ने मिले सुर मैरा तुम्हारा, पधारों म्हारों देश, खेलों इंडिया, नाद ग्रुप के कलाकारों ने गणपति वंदना, नाद नमन ग्रुप के कलाकारों ने दिल धड़का दों के गीत पर आकर्षक और रंगारंग नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इंदौर (Indore) में चार मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी।
इंदौर में आज से टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में प्रारंभ हुई। टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं तीन फरवरी तक चलेंगी। इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में बॉस्केटबाल की, 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरूष), 05 फरवरी से 09 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी की, 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं होंगी।
वहीं ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के सचिव पंकज मालवीय और अध्यक्ष राजेश बिडकर ने बताया कि खिलाड़ी रायसरी श्रीचंदन ऑटो से बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स (Basketball Complex) उतरी और अपना मोबाइल भूल गई, जिसे रिक्शा चालक ने वापस लौटाया। इसी तरह एक महिला सवारी का पर्स भी महासंघ पदाधिकारी संजय बारिया ने ढूंढकर वापस किया। खेलों इंडिया का उत्साह शहरभर में नजर आ रहा है। पिछले महीनों से कई बड़े आयोजन हुए हैं, जिसकी मेजबानी शहर ने की है और बखूबी कार्य को संपन्न भी किया है।