img-fluid

आयकर विभाग के नए पोर्टल पर मोबाइल के जरिए भी रिटर्न फाइल करने की सुविधा

May 30, 2021
नई दिल्‍ली। आयकर विभाग (Income tax department) के नए पोर्टल (New portals) से आप मोबाइल (Mobile) के जरिए भी इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) फाइल कर सकते हैं। आयकर विभाग (Income tax department) ने देर रात ट्वीट करके बताया कि 7 जून को आयकर विवरण भरने के लिए नया पोर्टल ई-फाइलिंग 2.0 शुरू किया जाएगा। विभाग ने कहा कि नया पोर्टल पेश किए जाने से पहले एक से 6 जून तक ई-फाइलिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। 


आयकर विभाग (Income tax department) के जारी बयान के मुताबिक नए ई-फाइलिंग पोर्टल (E-filing portal) को मोबाईल के जरिए इस्तेमाल करना भी आसान होगा। नए पोर्टल पर पहले से भरे आयकर विवरण, आईटीआर,  आयकर फॉर्म और सरल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। विभाग ने अपने ट्वीट में कहा कि आयकर विभाग 7 जून 2021 को एक नया ई-फाइलिंग पोर्टल http://incometax.gov.in शुरू करेगा, जो मौजूदा पोर्टल http://incometaxindiaefiling.gov.in की जगह काम करेगा। 

आयकर विभाग ने बताया कि नए पोर्टल में एक नया मोबाईल ऐप भी होगा जिस पर करदाताओं को उपयोगकर्ता मैन्युअल और वीडियो क्लिप के जरिए हर कदम पर दिशा-निर्देश सुलभ होंगे। विभाग ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि यदि उन्हें कोई जवाब या सेवा प्रात करनी है, तो इन तिथियों से पहले या बाद में अपना आवेदन करें।

Share:

Corona की दूसरी लहर में बह गया बचपन, दिल्ली में 32 बच्चे हो गए अनाथ

Sun May 30 , 2021
नई दिल्ली। Corona की दूसरी लहर ने देशभर में हाहाकार तो मचाया ही है, लेकिन इसके बरपाए कहर की पीड़ा सिर्फ एक बार की नहीं है। बल्कि यह हर रोज अपनों को खोने की तकलीफ में महसूस होने वाला दर्द बन गया है। सबसे बड़ा दर्द तो उनका है, जिन्होंने अभी कच्ची उम्र में सपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved