आयकर विभाग (Income tax department) के जारी बयान के मुताबिक नए ई-फाइलिंग पोर्टल (E-filing portal) को मोबाईल के जरिए इस्तेमाल करना भी आसान होगा। नए पोर्टल पर पहले से भरे आयकर विवरण, आईटीआर, आयकर फॉर्म और सरल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। विभाग ने अपने ट्वीट में कहा कि आयकर विभाग 7 जून 2021 को एक नया ई-फाइलिंग पोर्टल http://incometax.gov.in शुरू करेगा, जो मौजूदा पोर्टल http://incometaxindiaefiling.gov.in की जगह काम करेगा।
आयकर विभाग ने बताया कि नए पोर्टल में एक नया मोबाईल ऐप भी होगा जिस पर करदाताओं को उपयोगकर्ता मैन्युअल और वीडियो क्लिप के जरिए हर कदम पर दिशा-निर्देश सुलभ होंगे। विभाग ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि यदि उन्हें कोई जवाब या सेवा प्रात करनी है, तो इन तिथियों से पहले या बाद में अपना आवेदन करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved