• img-fluid

    इंदौर-महू समेत बड़े स्टेशनों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू

  • August 25, 2024


    रेलवे ने 88 जगहों पर टिकट वितरण के लिए लगाए डिवाइस

    इंदौर। रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) के इंदौर, महू (Indore-Mhow) समेत सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड (QR code) आधारित डिजिटल भुगतान (Digital Payments) की सुविधा शुरू हो गई है। शुरुआत से अब तक 21 लाख रु. से ज्यादा के डिजिटल भुगतान किए जा चुके हैं।



    रेलवे कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने और यात्रियों को सुविधा के लिए इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। रतलाम मंडल के 88 लोकेशन पर 113 डायनेमिक क्यूआर कोड डिवाइस लगाए जा चुके हैं। सेवा की शुरुआत के दिन 7 अगस्त से 20 अगस्त तक लगभग 22570 यात्रियों को 11.70 हजार से ज्यादा टिकट जारी किए जा चुके हैं और इस प्रक्रिया में 21 लाख से ज्यादा राशि डिजिटल भुगतान के माध्यम से प्राप्त की गई है। मंडल के इंदौर, डॉ. आंबेडकर नगर (महू), रतलाम, उज्जैन, देवास, सीहोर, शुजालपुर, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, जावरा, बड़नगर, नागदा और खाचरौद सहित मंडल के कुल 88 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है। बचे स्टेशनों पर डिवाइस इंस्टॉलेशन काम तेजी से हो रहा है।

    डिवाइस में प्रदर्शित होती है राशि
    रेलवे द्वारा तैयार करवाए गए क्यूआर कोड डिवाइस की स्क्रीन पर लागू राशि प्रदर्शित होती है, जिससे यात्री भुगतान के विभिन्न ऑनलाइन मोड और एप्लिकेशन के माध्यम से टिकट की राशि का भुगतान कर सकते हैं। इस नए प्रयास से लेनदेन की प्रक्रिया तेज हो गई है, इंतजार का समय खत्म हो गया है। क्यूआर कोड डिवाइस रतलाम मंडल के सभी यूटीएस काउंटरों पर सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। डिजिटल माध्यम से भुगतान की इस व्यवस्था से जहां एक ओर नकद भुगतान में कमी आएगी, वहीं खुल्ले पैसों की समस्या भी दूर होगी।

    Share:

    उपचुनाव को लेकर बुलाई बैठक में प्रभारी के सामने 50 कांग्रेसी भी नहीं आए

    Sun Aug 25 , 2024
    उमीदवार तय नहीं और प्रभारी ने कहा हजारों वोट से जीतेंगें इन्दौर (Indore)। लगातार एक के बाद एक चुनाव हार रही कांग्रेस (Congress) अभी भी सबक नहीं ले रही है। इंदौर में वार्ड क्रमांक 83 में चुनाव होना है, इसको लेकर इंदौर (Indore News) के प्रभारी एवं पूर्व विधायक रवि जोशी ने कल गांधी भवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved