img-fluid

होटलों में ही मनी एक्सचेंज काउंटरों की सुविधा दी विदेशी मेहमानों को

November 23, 2024

  • इंदौर में सोमवार से बड़ा आयोजन, आज पहुंचेंगे विदेशी डेलीगेशन

इंदौर। सोमवार से इंदौर में मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फंडिंग, साइबर क्राइम सहित ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यूरेशियन बैठक होने जा रही है, जिसके चलते विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला कल से ही शुरू हो गया और आज 4 बजे और 7 बजे भी 100 से अधिक सदस्यों के दो बड़े डेलिगेशन इंदौर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। इन देसी-विदेशी मेहमानों को इंदौर की प्रतिष्ठित होटलों में ठहराया गया है और वहीं पर मनी एक्सचेंज काउंटरों की सुविधा भी दी गई है, ताकि वे अपनी विदेशी मुद्राओं के बदले भारतीय मुद्रा हासिल कर सकें।

इस 41वीं बैठक की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और कल भी संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर का दौरा किया और सभी व्यवस्थाएं ऐसी सुनिश्चित कराई जा रही है, ताकि किसी भी मेहमान को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े और वे इंदौर की प्रसिद्ध मेहमान नवाजी का अच्छा अनुभव लेकर लौटें। बैठक मुख्य रूप से मनी लांड्रिंग एवं आतंकवाद के वित्त पोषण के खिलाफ रणनीति बनाने के उद्देश्य से हो रही है।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में 28 नवम्बर को प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, अनेक केन्द्रीय मंत्रियों सहित प्रदेश के मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इंदौर में इस आयोजन की गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा के अनुरूप किया जा रहा है। अतिथियों का सत्कार तिलक लगाकर, पुष्पाहार पहनाकर किया जा रहा है। उनका स्वागत शहनाई की मंगल ध्वनि के साथ भी किया जा रहा है। अतिथियों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। अतिथियों के आगमन के समय प्रदेश की सांस्कृतिक झलक भी प्रस्तुत की जा रही है।

Share:

कल की रात रही नवंबर की पिछले 10 सालों की तीसरी सबसे ठंडी रात, पारा 11.6 डिग्री पर पहुंचा

Sat Nov 23 , 2024
पिछले 10 में से 8 सालों का रिकार्ड टूटा, दिन और रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे पहुंचा इंदौर। शहर में इस बार ठंड अपना कहर बरपा रही है। कल रात पिछले 10 सालों की नवंबर की तीसरी सबसे ठंडी रात थी। कल रात सीजन में पहली बार पारा 11.6 डिग्री पर जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved