img-fluid

14 सिंतबर को लॉन्च होगा फेसलिफ्ट मॉडल, पुराने मॉडल से काफी चेंज मिलेगी

August 26, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी मोस्ट अवेटेड नेक्सन फेसलिफ्ट (nexon facelift) 14 सिंतबर को लॉन्च (launch) करेगी। इस कार को पिछले कुछ दिनों में टेस्टिंग (testing) के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इससे जुड़ी कई डिटेल सामने आ चुकी हैं।


टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड नेक्सन फेसलिफ्ट 14 सिंतबर को लॉन्च करेगी। इस कार को पिछले कुछ दिनों में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसके एक्सीटरियर से लेकर इंटीरियर तक की कई डिटेल सामने आ चुकी है। ऐसे में अब अगले महीने इस पर से सस्पेंस खत्म होने वाला है। इतना ही नहीं, कंपनी ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज देते हुए नेक्सन EV फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च करेगी। नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल में कई एलिमेंट कंपनी की अपकमिंग कार कर्व से लिए गए हैं। जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपोर 2023 के दौरान पेश किया था। नेक्सन को 2017 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद ये देश के SUV सेगमेंट में कई बार नंबर-1 बनकर सामने आई है।

TVC शूट के दौरान डिटेल लीक
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट मॉडल की TVC शूट के दौरान की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। नेक्सन फेसलिफ्ट में कई अहम अपडेट देखने को मिलेंगे। जो इसकी सेल्स को बूस्ट करने में मदद करेंगे। शूट के दौरान नेक्सन फेसलिफ्ट को एक नए कलर में देखा गया। नेक्सन फेसलिफ्ट के पिछले हिस्से को रीडिजाइन किया गया है। इसके सी-शेप्ड के उभार, सामने दिखने वाले उभारों के समान रिफ्लेक्टर रखते हैं। ये किनारों की तरफ धकेले गए हैं। इससे इस SUV का डिजाइन पहले से बेहतर हो गया है। पिछले मॉडल के कैस्केडिंग डिजाइन की तुलना में पीछे का डिजाइन काफी सपाट है। सी-पिलर में कुछ सुधारों को छोड़कर साइड से यह एक जैसा दिखता है। पिछला भाग भी पतले टेल लैंप और नए बंपर से सजाया गया है। कार में नई ग्रिल, स्लिम हेडलैंप और नए एलॉय व्हील भी नजर आए।

2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का इंटीरियर
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें कई एलिमेंट पहले की तरह ही मिलेंगे। हालांकि, इसमें अब नया 10-इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। नए क्लस्टर और रिवाइज्ड AC कंट्रोल के साथ नया डैशबोर्ड मिलेगा। गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें ADAS को भी जोड़ा जा सकता है। गाड़ी में ब्लू कलर की लैदरेट अपहोल्स्ट्री मिलेगी।

2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का इंजन
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को नए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन से जोड़ा जा सकता है। ये 125bhp की मैक्सिम पावर और 225Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है। इस SUV का मौजूदा मॉडल का इंजन 120bhp का पावर और 170Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें 1.5L डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है।

Share:

टमाटर के बाद अब प्याज की कीमत में लगी आग, यहां 67 रुपये किलो हुआ भाव

Sat Aug 26 , 2023
नई दिल्ली: देश में महंगाई (Dearness) से आम जनता परेशान (general public upset) हो गई है. टमाटर (Tomato) के बाद अब प्याज (Onion) की कीमतें (Price) लोगों को रुला रही हैं. हालांकि, केंद्र सरकार (Central government) प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए बहुत कोशिश कर रही है. इसके बावजूद भी महंगाई है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved