नई दिल्ली. Facebook अपनी सेवा में एक और फीचर जोड़ रहा है और वह है वॉयस और वीडियो कॉलिंग. यह फिलहाल ट्रायल पर है, अगर सफल होता है तो यह फेसबुक पर बना रहेगा. यानी अब यूजर्स बिना मैसेंजर एप खोले भी वॉयस या वीडियो कॉलिंग कर सकेगी. फेसबुक ने 2014 में मैसेंजर को एक अलग ऐप बनाया था. 24 अगस्त से कुछ यूजर्स फेसबुक एप से वॉयस या वीडियो कॉल कर सकेंगे.
बिना मैसेजर एप खोले कर पाएंगे ऑडियो और वीडियो कॉल
प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर कॉनर हेस ने कहा कि लोगों को मैसेज के लिए अलग एप खोलना पड़ता है और पोस्ट करने के लिए मुख्य एप खोलना पड़ता है. इस फीचर के जरिए यूजर को बार-बार एप नहीं बदलना पड़ेगा और आसानी से काम हो जाएगा. कंपनी Facebook के सभी एप्स और सेवाओं को इंटिग्रेट करने का प्रयास कर रही है. इसका मतलब यह है कि यूजर्स फेसबुक पर एक्टिविटी करते समय मैसेंजर से लेकर वीडियो चैट जैसी अन्य चीजों के साथ इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
7 साल पहले अगल बनाई थी एप
फेसबुक ने आखिरी बार कोर फेसबुक ऐप में मैसेंजर के इनबॉक्स के लिमिटिड वर्जन का परीक्षण भी शुरू किया है. मैसेंजर को कभी फेसबुक के मुख्य ऐप में बनाया गया था, लेकिन सात साल पहले इसे अलग कर दिया गया था. जिससे यूजर्स को मोबाइल फोन से निजी संदेश भेजने के लिए एक अलग ऐप डाउनलोड करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
फेसबुक अपने सभी ऐप्स में मैसेजिंग को एक साथ एकीकृत करने की कोशिश कर रहा है और इस क्रम में इसे पहली बार सितंबर 2020 में इंस्टाग्राम और मैसेंजर के बीच सक्षम किया गया. इस कदम से यूजर्स दो एप्स डाउनलोड किए बिना कॉलिंग और मैसेज कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved