img-fluid

भारत में जल्द ही लांच होगा फेसबुक का हाईटेक AI चश्मा, जानें इसकी खासियत…

  • April 24, 2025

    नई दिल्ली. Facebook की पेरेंट कंपनी Meta की तरफ से बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया. कंपनी ने बताया है कि भारत में जल्द ही Ray-Ban Meta AI पावर्ड Glasses लॉन्च होंगे. क्लासिक Ray-Ban स्टाइल में आने वाला ये चश्मा कई हाईटेक फीचर्स के साथ आता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग टाइमलाइन का जिक्र नहीं किया है.


    बताते चलें कि इस हैंडसेट को सबसे पहले सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्ट ग्लासेस में बेहतर डिजाइन, शानदार साउंड क्वालिटी और बड़ा ऐप सपोर्ट देखने को मिलता है. .

    Ray-Ban Meta Glasses के फीचर
    Ray-Ban Meta AI पावर्ड ग्लासेस की मदद से यूजर्स हैंड्स फ्री तरीके से रियल टाइम कॉल को रिसीव कर सकते हैं और कुछ जरूरी जानकारी पर जवाब भी दे सकते हैं. यहां ग्लासेस की मदद से आसानी से म्यूजिक सुन सकेंगे, भले ही उनका स्मार्टफोन पॉकेट के अंदर रखा हो.

    मिलता है कैमरा
    Ray-Ban Meta ग्लासेस के अंदर यूजर्स को 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है. इसकी मदद से हाई रेजोल्यूशन वाली इमेज और फोटो को कैप्चर किया जा सकता है. यहां आप वॉयस कमांड की मदद से या टचपैड की मदद से भी फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं.

    बेहतर ऑडियो और वॉयस कमांड के लिए पांच माइक
    Ray-Ban Meta ग्लासेस के अंदर पांच माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर ऑडियो और ANC के साथ काम करते हैं. इसकी मदद से आप कॉलिंग, म्यूजिक, पॉडकास्ट आदि का एक्सपीरियंस ले सकते हैं.

    मिलता है Meta AI का सपोर्ट
    Ray-Ban Meta ग्लासेस में यूजर्स को वॉयस एक्टीवेटेड असिस्टेंट की सुविधा मिलती है, जिसमें ‘हे मेटा’ कहकर एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके हैंड्स फ्री सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. इसकी मदद से आप मैसेज भेज सकते हैं.

    कैसी है परफोर्मेंस
    Ray-Ban Meta ग्लासेस में Qualcomm Snapdragon AR1 Gen1 प्रोसेसर का यूज किया है. इसकी मदद से यूजर्स को स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है. इसकी मदद से जल्दी फोटो क्लिक कर सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं. यह स्लिम चार्जिंग केस के साथ आता है.

    कनेक्टिविटी के लिए दिए हैं ये ऑप्शन
    Ray-Ban Meta ग्लासेस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया है. यह Meta View App के साथ कंपेटेबिलिटी मिलती है.

    Share:

    बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के साथ लंच डेट पर गईं अनन्या पांडे, साथ में सुहाना खान भी आई नजर

    Thu Apr 24 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर रुमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के साथ लंच डेट पर गई थीं। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें कपल को रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा जा सकता है। खास बात ये है कि इस लव बर्ड के साथ एक्ट्रेस की बेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved