इन दिनों डेटा प्राइवेसी को लेकर काफी बवाल हो रहा है। जब से WhatsApp ने अपनी नई Privacy Policy को लागू करने की घोषणा की है, लोग डर गए हैं। साथ ही आपका डेटा Facebook के साथ शेयर किए जाने को लेकर काफी परेशान हो गए हैं। अब यूजर्स Facebook द्वारा लिए जा रहे डेटा को लेकर भी सतर्क हो गए हैं। जानिए कैसे आप अपने लोकेशन और contact list का डेटा Facebook से बचा सकते हैं।
Facebook में मौजूदा डेटा का हो चुका है गलत इस्तेमाल
आपको याद होगा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donalt Trump) की जीत में फेसबुक यूजर्स के डेटा का खूब इस्तेमाल किया गया था। Cambridge Analytica प्रकरण में फेसबुक यूजर्स के डेटा से खिलवाड़ किया गया था।
कौन से डेटा लेता है फेसबुक
फेसबुक आपके मोबाइल फोन और डेस्कटॉप से कई महत्वपूर्ण डेटा ले लेता है। मसलन, दूसरे ऐप्स से खरीदे जाने वाले सामान की डिटेल, कार्ट में रखे आइटम और सर्च किए जा रहे चीजों का डेटा लिया जाता है। इसके अलावा आपके Contacts, विज्ञापन और लोकेशन तक का डेटा लिया जाता है। फेसबुक को आपके घर का Address तक पता है।
Online Tracking को रोकने का तरीका
सबसे पहले Facebook ऐप खोलें। अब यहां Option Menu में जाएं। यहां Settings and Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें। अब Permissions टैब को खोलें। यहां Refuse permissions for all settings को सेलेक्ट करें।
आपकी Activity ट्रैंकिंग को रोकने का तरीका
अपने फेसबुक ऐप की सेटिंग में hamburger आइकन पर क्लिक करें। यहां Settings and Privacy खोलें। अब यहां off-Facebook Activity पर टैप करें। इसके अलावा Clear History को भी चुनें ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved