नई दिल्ली। आशुतोष राणा बॉलीवुड में एक मंझे हुए कलाकार हैं। वह अपनी आवाज, भाषा और कविताओं के जरिए मशहूर हैं। आशुतोष सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं। आशुतोष राणा ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अपनी आवाज में शिव तांडव स्तोत्र का हिंदी अनुवाद रिलीज किया था। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर रिलीज हुए इस वीडियो को कुछ ही घंटों में ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं। फेमस कवि और गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने इसका हिंदी अनुवाद लिखा है।
आशुतोष राणा ने इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook account) पर शेयर किया था, लेकिन फेसबुक ने इसे हटा दिया है। जिस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने फेसबुक से इस संबंध में संज्ञान लेने के लिए कहा है। फेसबुक की इस कार्रवाई से नाराज आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने ट्वीट अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, ‘चकित हूं ! फेसबुक मेटा (facebook meta) ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो मेरी फेसबुक टाइम लाइन से हटा दिया है। मेटा इंडिया ने ऐसा क्यों किया? मैं नहीं जानता। न उसमें कॉपीराइट का इशू है और ना ही वॉयलेशन का मामला है और ना ही वो FB के नियमों के विरुद्ध था।
आशुतोष राणा ने इस ट्वीट में फेसबुक एप और मेटा न्यूजरूम (Facebook App and Meta Newsroom) को भी टैग किया है। अब इस बात के सामने आने के बाद अभिनेता के फैंस भी इस मालमे में चुटकी ले रहे हैं। यहां एक ने कमेंट में लिखा ‘अभी तो नया नया वास्ता पड़ा है ऐसी हरकतों से आपका। आपकी उदारवादी होना फेसबुक को रास नहीं आया शायद। आपको बता दें कि इतने साफ तौर पर शिकायत करने के बाद भी आशुतोष राणा के ट्वीट पर अब तक मेटा इंडिया का कोई अधिकारिक जवाब नहीं आया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आशुतोष राणा हाल ही में वेब सीरीज ‘अरण्यक’ और ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में नजर आए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved