img-fluid

भविष्य का इंटरनेट बनाने फेसबुक कर रहा काम, यूरोपीय संघ में दस हजार लोगों को भर्ती करने का ऐलान

October 18, 2021

नई दिल्‍ली। भविष्य का इंटरनेट (internet of the future) तैयार करने के लिए फेसबुक ने यूरोपीय संघ(The European Union) में 10,000 लोगों को भर्ती करने का ऐलान (Announcement to recruit 10,000 people) किया है. फेसबुक (Facebook) ने कहा है कि वह यूरोपीय संघ(European Union) में मेटावर्स (metaverse) नाम का वर्चुअल रियलिटी वर्जन(virtual reality version) तैयार करने के लिए भर्ती करेगी.



फेसबुक (Facebook) का कहना है कि मेटावर्स भविष्य का इंटरनेट(metaverse future internet) होगा. कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कई बार मेटावर्स की बात की है जो असल और डिजिटल जगत के बीच की दूरियों को मिटाने की बात करता है. यह इस तरह की तकनीक है जिसके तहत मनुष्य डिजिटल जगत में वर्चुअली प्रवेश कर सकेगा. जानकार बताते हैं कि यह कुछ ऐसा महसूस होगा जैसे आप किसी से बात कर रहे हैं तो वह आपके सामने ही बैठा है जबकि असल में दोनों लोग इंटरनेट के जरिए मीलों दूर से जुड़े हुए हैं. फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “मेटावर्स में रचनात्मक, सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर नए आयाम खोलने की संभावना है. यूरोपीय संघ के लोग इसके लिए बिल्कुल शुरुआत से तैयारी करेंगे. आज हम यूरोपीय संघ में 10,000 लोगों को भर्ती करने की योजना का ऐलान कर रहे हैं जिसे अगले 5 साल के दौरान अंजाम दिया जाएगा.

Share:

लापरवाही : RTPCR से बिहार-आंध्र में नहीं हुई एक भी जांच !

Mon Oct 18 , 2021
नई दिल्‍ली। देश सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (corona virus) ने जिस तरह कहर बरपाया है यह किसी से छिपा नहीं है। कोरोना वायरस (corona virus) की दूसरी लहर ने जहां देशभर में भारी तबाही मचा रखी है, हालांकि कई राज्‍यों में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है, जिसने हजारों लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved