नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) अब आपको दोस्त ही नहीं मनचाहा प्यार पाने में भी मदद करेगा। फेसबुक Sparked नाम से डेटिंड ऐप (Dating App) को लॉन्च करने वाला है। इस ऐप को एक्सेस करना ही बड़ा चैलेंच है। क्योंकि इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। फेसबुक का दावा है कि ये नया ऐप दूसरे सभी डेटिंड ऐप्स से अलग होगा।
एंट्री के लिए करनी पड़ेगी मेहनत
रिपोर्ट के मुताबिक Facebook ने इस खास डेटिंग ऐप का नाम Sparked रखा है। जल्द लॉन्च होने वाले इस ऐप में यूजर्स द्वारा बनाया गया सुपर फास्ट वीडियो महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मात्र चार मिनट के इस वीडियो को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर किया जाएगा। अगर ये किसी यूजर को पसंद आया तो आपको डेटिंग का मौका मिल जाएगा।
पहले होगी आपके वीडियो की जांच
दरअसल आपको फेसबुक के इस डेटिंग ऐप में एंट्री लेने के लिए एक चार मिनट की वीडियो बनानी होगी। इसमें आपको अपने बारे में बताना होगा। साथ ही आपको ये भी बताना होगा कि आप किसको डेट पर ले जाना चाहते हैं। आपके पास Male, Female और Transgender का ऑप्शन होगा। एक बार वीडियो अपलोड होने के बाद फेसबुक की टीम इसकी जांच करेगी। इसके बाद ही आपको इस डेटिंड ऐप में एंट्री मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक इस डेटिंग ऐप को सिर्फ एक-दूसरे से मिलाने के लिए ही यूज किया जाएगा। एक बार मैचिंग हो जाने के बाद फेसबुक दोनों यूजर्स को Instagram, iMessage या ईमेल के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट होने का मौका देगा। बताते चलें कि कुछ समय पहले फेसबुक ने अमेरिका और यूरोप के लिए एक खास डेटिंग ऐप लॉन्च किया था। Facebook Dating नाम के इस ऐप को Tinder, Bumble और OkCupid जैसे डेटिंग ऐप्स के टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved