img-fluid

फेसबुक-इंस्टाग्राम की पेड सर्विस शुरू, यूजर्स भी पैसे देकर करा सकेंगे वेरिफाई

February 24, 2023

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) की पेड ब्लू टिक सर्विस के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram) के यूजर्स भी पैसे देकर अपने अकाउंट को वेरिफाई (verify the account) करा सकते हैं। वैसे आपको याद दिला दें कि अभी तक यह सर्विस फ्री थी। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia and New Zealand) में पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यूजर्स को वेब वर्जन के लिए 11.99 डॉलर यानी करीब 990 रुपये और आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल प्लेटफॉर्म पर 14.99 डॉलर यानी करीब 1,240 रुपये हर महीने देने होंगे। Facebook और Instagram के ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को सरकारी पहचान पत्र देना होगा। इसके अलावा पैसे देने वाले यूजर्स को डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट मिलेगा और उनके पोस्ट को ज्यादा रीच भी मिलेगी।


मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम का पेड वेरिफिकेशन फीचर अगले सात दिनों में पूरी दुनिया में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि सिडनी के कुछ यूजर्स ने सर्विस ना मिलने की पुष्टि की है। इस सर्विस से मेटा के रेवेन्यू में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है। इससे पहले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने हाल ही में पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter blue को लॉन्च किया था। भारत में ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे।

वहीं कंपनी ने 650 रुपये में सबसे कम कीमत वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान भी जारी किया था। यह प्लान वेब यूजर्स के लिए है। बता दें कि कंपनी ने ट्विटर ब्लू को पिछले साल ही नए रूप में जारी किया था। इसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में लॉन्च किया गया था।

Share:

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति का निधन

Fri Feb 24 , 2023
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल (Former President Pratibha Patil) के पति देवी सिंह शेखावत (Devi Singh Shekhawat) का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 89 साल के थे। सुबह करीब साढ़े 9 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ने पर पुणे के केईएम अस्पताल (KEM Hospital) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved