• img-fluid

    Facebook का यूजर्स के लिए तोहफा! लॉन्च किया नया ऐप, वीडियो बनाने में करेगा मदद

  • March 01, 2021

    नई दिल्‍ली। फेसबुक ने अपने यूजर्स (Facebook Users) के लिए एक नया ऐप बार्स (BARS) लॉन्‍च किया है। फेसबुक का यह ऐप टिकटॉक (TikTok) जैसा लेकिन सिर्फ रैपर्स को वीडियो (Rappers Video) बनाने में मदद करेगा। इस ऐप को फेसबुक के इंटरनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट ग्रुप एनपीई ने लॉन्च किया है। फेसबुक की एनपीई टीम का यह म्यूजिक कैटेगरी (Music Category) में दूसरा वेंचर है। बार्स ऐप रैपर्स को वीडियो बनाने के लिए खास प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा। इस ऐप के जरिये बनाए गए वीडियोज को रैपर्स दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इस ऐप पर रैपर्स को खास बीट्स भी मिलेंगी।

    फेसबुक का पिछला ऐप कोलैब (Collab) था, जिसकी मदद से कई लोग मिलकर ऑनलाइन म्यूजिक (Online Music) बना सकते हैं। वहीं, बार्स ऐप रैपर्स के लिए उनके बनाए रैप को दूसरों के साथ शेयर (Sharing Feature) करने में मदद करेगा। इसमें सैकड़ों प्रोफेशनल बीट्स (Professional Beats) हैं, जिनका रैपर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही रैपर्स बीट्स के मुताबिक अपने खुद के गाने लिख सकते हैं। इसके बाद वे अपना वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकेंगे। यही नहीं, ऐप में कुछ राइम्‍स का सुझाव भी मिलेगा। यह यूजर्स के बोल लिखते समय डिफॉल्ट फीचर है। इसके साथ वीडियो के लिए ऑडियो विजिअुल फील्टर और ऑटोट्यून भी मिलेंगे।

    बार्स ऐप में चैलेंज मोड भी दिया गया है, जो एक गेम की तरह है। इसमें यूजर्स को शब्दों की मदद से फ्रीस्टाइन करना होगा। इस फीचर की मदद से लोग रैप बनाने के साथ मस्ती भी कर सकेंगे। ऐप पर यूजर्स 60 सेकेंड तक के वीडियो बना सकेंगे और उन्हें अपने कैमरा रोल में सेव कर सकेंगे। ऐप की मदद से यूजर्स को अपने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने का ऑप्शन भी मिलेगा। ऐप का मकसद रैपर्स को एक ऐसी जगह देना है, जहां वे नए-नए प्रयोग कर सकें। इससे कोरोना महामारी के कारण म्‍यूजिक के साथ किए जाने वाले रुक चुके प्रयोग जारी रहेंगे।

    Share:

    Gold आज से लगातार 5 दिन मिलेगा सस्ता, जानें कैसे ले सकते हैं फायदा

    Mon Mar 1 , 2021
    नई दिल्ली। अगर आप भी सस्ते में सोना (Gold) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। सरकार की सॉवरेन गोल्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) एक बार फिर निवेशकों के लिए ओपन हो गई है। इस स्कीम में आप 1 मार्च से 5 मार्च तक निवेश कर सकते हैं। गोल्ड बॉन्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved