img-fluid

Apple के इंजीनियरों पर Facebook की नजर! कर्मचारियों को कंपनी दे रही है करोड़ों रुपये का बोनस

March 31, 2022


नई दिल्ली: ये साल में दूसरी बार है जब Apple के कर्मचारियों को करोड़ों रुपये बोनस में दिए जा रहे हैं. Apple के सीईओ Tim Cook अपने कर्मचारियों को रिटेनशन बोनस दे रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि Meta Apple के बेस्ट इंजीनियर को अपनी कंपनी में लेने की कोशिश कर रहा है.

Apple अपने बेस्ट कर्मचारियों को अपनी कंपनी में ही रखने के लिए उन्हें बोनस ऑफर कर रहा है. पिछले साल दिसंबर में ऐपल ने सिलिकॉन डिजाइन, ऑपरेशन और हार्डवेयर के लिए अपने कुछ इंजीनियर्स को 180,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 36 लाख रुपये) तक का बोनस दिया था.

इस बार भी कंपनी अपने स्टार परफॉर्मर को रिटेन करने के लिए बोनस ऑफर कर रही है. कंपनी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों डिपार्टमेंट के बेस्ट इंजीनियर को ये बोनस दे रही है. Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार ये प्राइमरली स्टॉक बोनस है. ये अच्छे कर्मचारियों को ऐपल में ही रखने की कंपनी की स्ट्रेटेजी भी है.

रिपोर्ट के अनुसार सेलेक्टेड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर को $200K तक बोनस (लगभग 1.5 करोड़ रुपये) दिया जाएगा. इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए MacRumors ने एक रिपोर्ट में बताया कि बोनस का रेंज $100,000 से $200,000 के बीच है.


ये बोनस रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट में दिया जाएगा. इस बोनस का फायदा लेने के लिए कर्मचारियों को चार साल तक दूसरी टेक कंपनी में नहीं जाना होगा और ऐपल के साथ ही रहना होगा. आपको बता दें कि ये बोनस कंपसेशन पैकज का हिस्सा नहीं है. इसका मतलब बेस सैलरी, कैश बोनस और स्टॉक यूनिट्स के अलावा ये बोनस दिया जा रहा है.

पिछले कुछ सालों से ऐपल अपने कर्मचारियों को स्टॉक बोनस देकर दूसरी टेक कंपनियों को इसके टैलेंटेड इंजीनियर्स को हायर करने से रोक रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Meta ने पिछले कुछ समय में ऐपल से 100 से ज्यादा इंजीनियर्स को हायर किया है.

इसका बदला लेने के लिए ऐपल ने भी मेटा के पूर्व कर्मचारियों को हायर किया था. मार्क जकरबर्ग की कंपनी अभी Apple के AR डिपार्टमेंट, AI और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से इंजीनियर्स को हायर कर रही है. रिपोर्ट्स की माने तो ऐपल वॉच को टक्कर देने के लिए फेसबुक अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी में है.

Share:

Coffee Benefits: कॉफी से कम होता है इन बीमारियों का खतरा! जानें कितने कप है फायदेमंद

Thu Mar 31 , 2022
डेस्क: कई लोग दिन की शुरुआत 1 कप स्ट्रांग कॉफी से करना पसंद करते हैं. टेस्टी और हेल्दी कॉफी पीने शरीर में एनर्जी आ जाती है और अच्छा महसूस होता है. हाल ही में हुई रिसर्च के मुताबिक, कॉफी के सेवन से कुछ गंभीर बीमारियां जैसे: टाइप 2 डायबिटीज, फैटी लिवर डिसीज और कुछ कैंसर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved