नई दिल्ली (New Delhi)। अगर आप सोशल मीडिया (social media) का इस्तेमाल करते हैं और फेसबुक यूजर हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है, कई बार सोशल मीडिया अकाउंट (social media Account) पर प्लेटफॉर्म की पॉलिसी (Platform Policy) के खिलाफ जाने वाले यूजर का अकाउंट ब्लॉक (account block) कर दिया जाता है, लेकिन अगर वेवजह बंद किया जाता है तो इसका हर्जाना भी कंपनी देना पड़ सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला है जहां फेसबुक को एक शख्स का अकाउंट बिना किसी वजह के बंद करना भारी पड़ गया है। अकाउंट बंद होने पर इस शख्स ने फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया था। मुकदमा जीतने पर अब फेसबुक को इस शख्स को 50 हजार डालर यानी करीब 41,11,250 रुपए का मुआवजा देना पड़ेगा।
इस मुद्दे को हल करने के लिए कई बार फेसबुक की मूल कंपनी मेटा तक पहुंचे। पर उनके किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया गया। जेसन के मुताबिक, जब फेसबुक ने उनके मैसेज का जवाब नहीं दिया तो परेशान होकर उन्होंने साल 2022 में कंपनी की लापरवाही को लेकर मुकदमा दर्ज कराया। इस मुकदमे में जज ने मेटा पर मुआवजा देने का आदेश दिया। इसके बाद उन्हें कंपनी से पता चला की उनका खाता रिस्टोर कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved