• img-fluid

    सुबह होते ही बदल गया फेसबुक, अब कंपनी का नया नाम है ‘Meta’

  • October 29, 2021


    वाशिंगटन । सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक (Facebook ) शुक्रवार की सुबह होते ही अब बदल चुकी है। फेसबुक ने गुरुवार देर रात अपनी कंपनी के नए नाम का ऐलान कर दिया। अब यह मेटा (Meta) के नए नाम से जाना जाएगा। 17 साल बाद नाम में बदलाव के इस फैसले के बारे में फेसबुक ने ट्वीट कर जानकारी दी। 2004 में शुरुआत करने वाली सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने बताया कि सोशल मीडिया का नया अध्याय मेटावर्स (metaverse) सोशल कनेक्शन की नई राह होगी। यह सामूहिक प्रोजेक्ट है जो पूरी दुनिया के लोगों द्वारा बनाया जाएगा। साथ ही सबके लिए खुला रहेगा।


    फेसबुक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिलसिलेवार ट्वीट कर इस बारे में कहा, ‘जिन एप्स- इंस्टाग्राम, मैसेंजर और वाट्सएप- Instagram, Messenger, WhatsApp को हमने बनाया है, उनके नाम वहीं रहेंगे।’ विभिन्न एप और तकनीकों को इस नए ब्रांड के तहत लाया जाएगा। हालांकि कंपनी अपना कारपोरेट ढांचा नहीं बदलेगी। कंपनी के आग्मेंटेड रियल्टी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि नया नाम मेटावर्स के निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा।

    गौरतलब कि ‘मेटावर्स’ शब्द का प्रयोग तीन दशक पहले डायस्टोपियन उपन्यास में किया गया था। हालांकि फिलहाल यह शब्द सिलिकान वैली में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शब्द का इस्तेमाल डिजिटल दुनिया में वर्चुअल और इंटरेक्टिव स्पेस को समझाने के लिए किया जाता है। मेटावर्स दरअसल एक वर्चुअल दुनिया है, जहां एक आदमी शारीरिक तौर पर मौजूद नहीं होते हुए भी मौजूद रह सकता है। इसके लिए वर्चुअल रियल्टी का इस्तेमाल किया जाता है।

    Share:

    जापान में फटा समुद्री ज्वालामुखी, बाहर आ गए 2 दर्जन 'भूतिया जहाज'

    Fri Oct 29 , 2021
    टोक्यो। जापान(Japan) की राजधानी टोक्यो(Tokyo) के पास प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) के अंदर एक ज्वालामुखी फटा( volcano erupted). कुछ भूकंप(volcano) आए. इसके बाद समुद्र के अंदर से द्वितीय विश्वयुद्ध (second World War) के डूबे हुए दो दर्जन भूतिया जहाज(two dozen ghost ships) बाहर आ गए. जापान के ऑल निप्पो न्यूज (ANN) के हेलिकॉप्टर फुटेज में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved