नई दिल्ली। लॉन्च होने के महीनों बाद मेटा वेरीफाइड (इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजरों को उनकी पहचान वेरीफाई करता है) भारत आ रहा है। हालांकि यह ट्विटर से अलग है। मेटा विरासत सत्यापित बैज का सम्मान कर रहा है।
भारत में iOS और Android पर वेरीफाई कराने वालों को इसके लिए प्रति माह 699 रुपये देने होंगे। यूजर बाद की तारीख में वेब पर भी वेरीफाई करा सकेंगे। सदस्यता के साथ यूजरों को वेरीफाइड बैज, प्रतिरूपण (impersonation) से सुरक्षा और एकाउंट सपोर्ट मिलेगा।
व्यवसाय फिलहाल मेटा वेरीफाइड के लिए योग्य नहीं हैं, क्योंकि सोशल नेटवर्क “भविष्य में व्यवसायों के लिए एक मूल्यवान सब्सक्रिप्शन की पेशकश कर सकता है।”
मेटा ने एक बयान में कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में “शुरुआती टेस्टिंग के बाद उन्होंने कुछ समायोजन किया है। इसमें बढ़ी हुई रीच को हटाना भी शामिल है।” यह भारत के लिए भी है। सब्सक्रिप्शन में नए एलीमेंट्स को जोड़ने की जानकारी की गई है।
मेटा सत्यापित कैसे करें।
जरूरतें: इसके योग्य होेन के लिए मेटा एकाउंट को कुछ न्यूनतम गतिविधियों की जानकारी देनी होगी। जैसे पुराने पोस्ट का इतिहास आदि। साथ आवेदक की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
चयन करें और भुगतान करें: यूजरों को तब उस प्रोफ़ाइल का चयन करना होगा जिसे वे वेरीफाइड कराना चाहते हैं और अपना पेमेंट मेकैनिज्म स्थापित करना चाहते हैं।
सत्यापित करें: यूजरों को एक सरकारी आईडी देनी होगी, जो उनके फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल नाम और फोटो से मैच करती हो। यदि वेरीफिकेशन रिजेक्ट होता है तो पैसे वापस कर दिये जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved