img-fluid

डोनाल्‍ड ट्रंप को फेसबुक की चेतावनी, पोस्ट को लेकर यहां तक कह दिया…

August 20, 2020


न्यूयॉर्क । फेसबुक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधी चेतावनी दी है। कंपनी ने कहा कि उसकी नीतियों के खिलाफ पाए जाने पर ट्रंप का पोस्ट हटा दिया जाएगा। कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने एक न्यूज चैनल से कहा कि ट्रंप अगर नफरत वाला भाषण या कोरोना वायरस को लेकर कोई गलत जानकारी पोस्ट करेंगे तो यह प्लेटफार्म उसे हटा देगा।

राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए फेसबुक ने कई कदम उठाए हैं। चुनाव को लेकर अमेरिकी जनता की दुविधा दूर करने के लिए फेसबुक ने पिछले हफ्ते ही वोटिंग इन्फॉरमेशन सेंटर शुरू किए हैं। इससे लोगों को सटीक जानकारी मिलेगी। बतादें कि कुछ दिनों पहले भी फेसबुक ने ट्रंप का एक पोस्ट हटा दिया था, जिसमें यह दावा किया गया था कि बच्चों में कोरोना संक्रमण का डर नहीं है, क्योंकि वे इसके प्रति लगभग इम्यून हैं। इस पोस्ट को भ्रम फैलाने वाला पाया गया था।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में विदेशी दखल के बढ़ते खतरे के बीच फेसबुक और ट्विटर दुष्प्रचार रोकने की कवायद में जुट गए हैं। इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने कई उपायों का एलान किया है। पिछले दिनों फेसबुक ने ऐसे केंद्रों का एलान किया था, जिनसे अमेरिकी मतदाता चुनाव के बारे में आसानी से सटीक जानकारी हासिल कर सकेंगे। फेसबुक ने जानकारी के लिए वोटिंग इंफार्मेशन सेंटर की शुरुआत की। फेसबुक की वाइस प्रेसिडेंट नाओमि ग्लाइट ने कहा, ‘वोटिंग इंफार्मेशन सेंटर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध होगा। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम अपने चुनावों की पवित्रता को बनाए रखने में मदद कर रहे हैं।’

Share:

दिल्ली से बिहार जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी, 45 में से 16 यात्री गंभीर रूप से जख्मी

Thu Aug 20 , 2020
इटवा । दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्प्रेस वे पर गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गई। बस उत्तर प्रदेश के इटावा के पास पलट गई, जिससे बस में सवार 45 में 30 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इटावा पुलिस के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved