img-fluid

फेसबुक पर लग रहा थाईलैंड के दबाव में आकर काम करने का आरोप

August 26, 2020


बैंकॉक । फेसबुक पर अब थाईलैंड सरकार की मदद का आरोप लगा है। यह आरोप थाईलैंड के राजा की आलोचना करने वाले 10 लाख लोगों के एक समूह को ब्लॉक करने के बाद लगे हैं। देश में राजा के विरुद्ध कई दिनों से युवा नेतृत्व में प्रदर्शन चल रहे हैं जबकि इस बीच फेसबुक ने रॉयलिस्ट मार्केटप्लेस नामक एक समूह को ब्लॉक कर दिया जो राजशाही में सुधारों की मांग उठाने में जुटा है। समूह के पेज पर एक संदेश दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है, डिजिटल इकोनॉमी और समाज मंत्रालय के एक कानूनी अनुरोध की वजह से थाईलैंड के अंदर इस ग्रुप तक प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ग्रुप के संचालक पविन का कहना था कि फेसबुक सेना के नियंत्रण वाली सरकार के दबाव के आगे झुक गया है। उन्होंने बताया कि यह समूह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के पक्ष में रहने वालों का एक हिस्सा है जो अभिव्यक्ति की आजादी का मंच है। जबकि फेसबुक थाईलैंड में लोकतंत्र को बाधित करने में शासन का सहयोग कर रहा है।

बताया जाता है कि मंगलवार को पविन ने उसी नाम से एक नया समूह बना लिया है जिसके अभी से 4,55,000 से भी ज्यादा सदस्य हो चुके हैं। इस बीच फेसबुक का कहना है कि उसे समूह को ब्लॉक करने के लिए मजबूर किया गया था और वो थाई सरकार को कानूनी रूप चुनौती देने की योजना बना रहा है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, इस तरह के अनुरोध गंभीर होते हैं और मानवाधिकार कानून का उल्लंघन करते हैं।

Share:

चीन में भारतीय राजदूत ने मौलिक सिद्धांतों के आधार पर आपसी समझ को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया

Wed Aug 26 , 2020
बीजिंग । चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने दोनों देशों के बीच मौलिक सिद्धांतों के आधार पर आपसी समझ को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया है। मिसरी ने यह बात भारतीय दूतावास द्वारा बीजिंग स्थित शिंहुआ विश्वविद्यालय के साथ मिलकर आयोजित की गयी चीनी विद्वानों की डिजिटल बैठक को संबोधित करते हुए कही। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved