img-fluid

ट्रेनों में आमने-सामने की टक्कर, 17 रेलवे कर्मी हुए घायल

March 09, 2022


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (UP Fatehpur) जिले के खागा रेलवे स्टेशन (Khaga Railway Station) से कुछ दूरी पर एक बड़ा हादसा (heavy collision) हो गया. इसमें दो सर्विस ट्रेनों की भिड़ंत (Service Train Collision) में लगभग 17 कर्मचारी घायल हो गए. जीएमआर कंपनी (GMR Company) के लोको मालगाड़ी व LNT टॉवर कार (Loco Goods Train-LNT Tower Car) में जोरदार टक्कर हो गई. सभी कर्मचारी बायपास रेलवे लाइन (Bypass Railway Line) के कार्य में लगे थे.

जानकारी के अनुसार, LNT गाड़ी में सवार होकर पटरियों को चेक करने का काम चल रहा था. इस दौरान अप लाइन में दोनों गाड़ियां आने से हादसा हो गया. लोको मालगाड़ी रेलवे की पटरियों को प्रयागराज से कानपुर की ओर लेकर जा रही थी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर घायल 8 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


इस मामले में लोको ऑपरेटर घनश्याम ने बताया कि लोको मालगाड़ी में 5 कर्मचारी रेलवे की पटरियां लेकर जा रहे थे, जो घायल हो गए. वहीं LNT टॉवर कार सर्विस ट्रेन में 20 कर्मचारी थे. इनमें लगभग 12 कर्मचारी घायल हो गए हैं. दोनो गाड़ियों के चालकों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन कंट्रोल न होने से आमने-सामने टक्कर हो गई.

उल्‍लेखनीय है कि फतेहपुर जिले के खागा रेलवे स्टेशन के भीट बाबा के पुरवा गांव के पास नई ट्रैक लाइन पर सर्विस लाइन में काम चल रहा था. इस दौरान एक ही लाइन में दो ट्रेन लोको मालगाड़ी व टॉवर कार सर्विस ट्रेन आमने सामने आ गईं. दोनों गाड़ियों में जोरदार भिड़ंत हो गई. इससे लोको मालगाड़ी में सवार 5 कर्मचारी व LNT टॉवर सर्विस ट्रेन में सवार 20 कर्मचारी में से 11 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हरदों CHC तक पहुंचाया, जहां से 8 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में कर्मचारी अवधेश कुमार, तनमय दास, लाल मुहम्मद, सूचित, बद्री प्रसाद, दाऊद हुसैन, नूर आलम, सुनील यादव, प्रकाश, सौदुल हसन, घनशयाम आदि हैं. सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी व LNT कंपनी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण शुरू किया.

Share:

अमेरिका में सिखों पर बढ़ता जा रहा अत्‍याचार, मानवाधिकार विशेषज्ञ की सांसदों से इसे खत्म करने की अपील

Wed Mar 9 , 2022
वाशिंगटन। प्रख्यात मानवाधिकार विशेषज्ञ (Eminent human rights expert) अमृत कौर आकरे (Amrit Kaur came) ने अमेरिकी सांसदों(US lawmakers) से कहा है कि अमेरिका (America) में सिख समुदाय (Sikh community) के खिलाफ धार्मिक भेदभाव और घृणा(Religious discrimination and hatred) अपराध में हाल के वर्षों में वृद्धि हुई है। साथ ही, उन्होंने प्रशासन और अमेरिकी कांग्रेस से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved