• img-fluid

    अस्पताल की मोर्चरी से 15 दिन में दो शवों की आंख गायब, प्रशासन कह रहा- चूहे ने निकाली

  • January 21, 2023

    सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले के सरकारी अस्पताल से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के मुर्दाघर से 15 दिनों के भीतर दो शवों में से एक-एक आंख रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. सूत्रों के अनुसार सागर जिला अस्पताल में शवों की आंखों को चूहों ने कुतर दिया है. पहला मामला 4 जनवरी का है, जबकि दूसरा 19 जनवरी का है.

    पहले मामले में 32 वर्षीय मोतीलाल गौंड के आमेट गांव के एक खेत में बेहोशी की हालत में गिरने पर उसके परिजन जिला अस्पताल लाए. अस्पताल की ओपीडी में उसे मृत घोषित कर दिया गया. सुबह जब डॉक्टर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचे तो देखा कि शव की एक आंख गायब थी. उस समय डीप फ्रीजर खराब होने के कारण शव को मोर्चरी में खुले टेबल पर रख दिया गया था.

    अभी हाल ही में 25 वर्षीय रमेश अहिवार को 16 जनवरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. अगली रात उनकी मृत्यु हो गई.


    रमेश 15 जनवरी को बिना किसी को बताए कहीं चला गया था. अगले दिन वह घायल अवस्था में मिला था. मामला मेडिकल लीगल होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने दो बार पुलिस बुला ली. 19 जनवरी को जब डीप फ्रीजर से शव बाहर निकाला गया तो एक आंख गायब थी.

    जिला अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक ठाकुर ने बताया कि शव को मोर्चरी में फ्रीजर में रखा गया था, जो सामान्य रूप से काम कर रहा था. प्रारंभिक जांच में शव की आंख को चूहे कुतरने की आशंका जताई जा रही है. शवगृह में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    वहीं, अस्पताल की मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ ममता तिमोरी ने सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान समेत चार चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है.

    Share:

    बम की धमकी मिलने के बाद गोवा आने वाली अजूर एयर मॉस्को की फ्लाइट को किया डायवर्ट

    Sat Jan 21 , 2023
    पणजी । बम की धमकी मिलने के बाद (After Bomb Threat) शनिवार को (On Saturday) गोवा आने वाली (Coming to Goa) अजूर एयर मॉस्को की एक फ्लाइट (Azur Air Moscow Flight) को उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) डायवर्ट कर दिया गया (Had been Diverted) । दक्षिण गोवा में डाबोलिम हवाईअड्डे के निदेशक एस.वी.टी. धनमजय राव ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved