• img-fluid

    आंखें निकालीं-सिर काटा… पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई परिवार के साथ हुई बेरहमी

  • November 28, 2024

    जिरीबाम: मणिपुर (Manipur) के जिरीबाम जिले (Jiribam District) में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या के बाद अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) सामने आई है. इस रिपोर्ट में कई हैरान करने वाले खुलासे किए गए हैं. 17 नवंबर को सुरक्षा बलों (Security Forces) के साथ मुठभेड़ के बाद संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा क्षेत्र से तीन महिलाओं और तीन बच्चों का अपहरण (Kidnapping) कर लिया था. उनके शव जिरीबाम जिले में जिरी नदी और असम के कछार में पास की बराक नदी में पाए गए थे.

    इस रिपोर्ट में रूंह कंपा देने वाली जानकारी सामने आई है. अधिकारियों ने असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि 10 महीने के बच्चे लैशराम लम्नगानबा को बाएं घुटने के जोड़ में गोली लगी थी. इसके साथ ही उसकी दोनों आंखें भी गायब थीं. इसके अलावा भी उसके शरीर पर कई घांव के निशान पाए गए हैं. मृतकों शव 17 नवंबर को सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लाया गया था और रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत का अनुमानित समय 3 से 5 दिन पहले का था.


    अधिकारियों ने बताया कि 17 नवंबर को जब इसे मुर्दाघर में लाया गया था तब ही उसका शरीर सड़ने की स्थिति में था. इसके अलावा, तेलेन थजांगनबी नाम की 8 साल की लड़की को गोलियों के कारण काफी चोटें आईं. लमंगनबा की 31 वर्षीय चाची, तेलेम थोइबी को सीने में तीन और पेट में एक गोली मारी गई थी. उसके सिर पर किसी तेज हमला किया गया. जिससे उसकी खोपड़ी की हड्डियां टूट गईं.

    परिवार के तीन अन्य सदस्यों की पिछली पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी खतरनाक थी. 3 साल के चिंगखेंगनबा सिंह, 25 साल की एल हेतोनबी देवी और 60 साल की वाई रानी देवी को गोली मारी गई थी. चिंगखेंगनबा की दाहिनी आंख गायब थी. उसके सिर में गोली लगने का घाव था, बांह हाथ और शरीर के कई हिस्सों को काटा गया था. छाती में फ्रैक्चर और घाव के निशान भी मिले हैं,

    एल हेतोनबी देवी के सीने में तीन और कूल्हे में एक गोली मारी गई थी. बच्चे की दादी वाई रानी देवी को पांच गोलियां मारी गईं थी. एक गोली खोपड़ी में, दो छाती में, एक पेट में और एक हाथ में लगी थी. एक ही परिवार के और मैतेई समुदाय से संबंधित ये 6 लोग 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और कुकी समुदाय के कुछ लोगों के बीच गोलीबारी के बाद जिरीबाम स्थित राहत शिविर से लापता हो गए थे. जिसके बाद इनके शव पास की नदी में बरामद हुए थे.

    Share:

    नवजोत सिंह सिद्धू को लीगल नोटिस जारी, डॉक्यूमेंट पेश नहीं किए तो देने होंगे 850 करोड़ रुपए

    Thu Nov 28 , 2024
    नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर (Former cricketer) और पंजाब कांग्रेस लीडर (Punjab Congress Leader) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने लीगल नोटिस (Legal notice) जारी किया है. नोटिस में सिद्धू को 7 दिनों के भीतर पत्नी नवजोत कौर के कैंसर (cancer) के इलाज के डॉक्यूमेंट (documents) पेश करने के लिए कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved