• img-fluid

    सामने आयी आंखों में डालने वाली कोरोना की चमत्‍कारी दवा, दावे का हो रहा टेस्ट

  • May 25, 2021

    अमरावती। सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस Central Council for Research in Ayurvedic Science (CCRAS) ‘कृष्णपटनम दवा’ (Krishnapatnam medicine) की टेस्टिंग (Testing) कर रही है. इस दवा को Covid-19 के इलाज के लिए चमत्कारिक बताया जाता है. इसकी प्रभावशीलता की जांच के लिए इसे कम से कम 500 लोगों को दिया गया है. आंध्र प्रदेश सरकार (Government of Andhra Pradesh) अब इस दवा की टेस्टिंग करा रही है.



    आंध्र प्रदेश आयुष विभाग (Andhra Pradesh Ayush Department) ने जानकारी दी है कि ‘कृष्णपटनम दवा’ की टेस्टिंग CCRAS में व्यापक स्तर पर की जा रही है. Covid-19 की समीक्षा बैठक के दौरान आयुष आयुक्त रामुलू एन. ने मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी को बताया कि कथित दवा का स्वास्थ्य पर कोई खराब असर होता है या नहीं, इस बारे में एक हफ्ते में रिपोर्ट आ सकती है.

    आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री जगन ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि आई स्पेशलिस्ट (Eye Specialist) से भी दवा की जांच कराई जाए ताकि पता चल सके कि आंख में डालने से इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होता है. मुख्यमंत्री के हवाले से बताया गया, ‘रिपोर्ट आने के बाद हम कृष्णपटनम दवा के बारे में निर्णय करेंगे.’ आयुर्वेदिक दवा के डॉक्टर बी. आनंदैया ने 21 अप्रैल से यह दवा देनी शुरू की और तब से इसकी Covid-19 के लिए चमत्कारिक इलाज के तौर पर ख्याति हो गई.

    Share:

    जल्द निपटा ले बैंकों से संबंधित अपने सभी काम, महीने के आखिरी हफ्ते में तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

    Tue May 25 , 2021
      नई दिल्ली।मई का आखिरी सप्ताह चल रहा है। आखिरी सप्ताह में देश (India) के कई हिस्सों में कम से कम तीन दिन के लिए बैंक (Bank) बंद रहेंगे। हालांकि, ये बैंकों की ये तीनों छुट्टियां एक साथ नहीं हैं। पहले 23 मई के दिन रविवार के कारण बैंक बंद रहे। इसके बाद 26 मई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved