• img-fluid

    आई फ्लू कितनी खतरनाक बीमारी, इन चीजों से बच्चियों को रखे दूर

  • July 24, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । सागर सहित बुंदेलखंड में आई (Eye) फ्लू (flu) की बीमारी तेजी से फैल रही है. इसे कंजेक्टिवाइटिस यानी की आंख आना भी कहते हैं. तेजी से फैल रही बीमारी (Disease) ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. क्योंकि इस बार यह संक्रमण (Infection) बहुत तेजी से फैल रहा है. कई सीरियस (Serious) केस भी अस्पताल (hospital) में पहुंच रहे हैं अधिकतर परिवार आई फ्लू के शिकार हो रहे हैं. और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा देखा जा रहा है. लाल आंखों के अलावा आंखों में सूजन के गंभीर केस भी सामने आए. डॉक्टर बीमारी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर रोजाना औसतन 200 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं.


    डॉक्टर सुयश सिंघाई ने बताया कि इन दिनों आंखों से संबंधित बीमारी फैल रही है जो पहले छोटे बच्चों में होती है और फिर बड़ों को भी अपनी चपेट में ले लेती है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ और सर्जन डॉक्टर अंजलि विरानी ने बताया कि एकाएक बैक्टीरियल कंजेक्टिवाइटिस के केस बढ़ गए हैं. मरीज गंभीर स्थिति में पहुंच रहे हैं. बीमारी से रिकवर के लिए मरीजों को 14 दिन तक लग रहे हैं. क्षेत्र में फैली बीमारी वायरल है. जो कि एडिनोवायरस से हो रही है.

    लापरवाही से फैलती है ये बीमारी

    आंखों की यह बीमारी आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है. ऐसे में कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के लोगों में संक्रमण होने का खतरा अधिक रहता है. उचित आहार ना लेना कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली होने का प्रमुख कारण होता है. साफ सफाई का ध्यान ना रखना, गंदे हाथों से आंखों को मसलना अन्य व्यक्ति का तोलिया रुमाल या अन्य चीजों को प्रयोग करने से संक्रमण फैलता है. ऐसे में अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

    दूसरे सदस्य की तौलिया और रुमाल का उपयोग ना करें.

    शिकायत है तो घर के अन्य सदस्यों को सुरक्षित रखने खुद को आइसोलेट करें.हाथों को धोए बिना आंखों को ना छुएं. भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें. एंटीऑक्सीडेंट युक्त फल व सब्जियां खाएं. विटामिन B2 और विटामिन सी से युक्त पदार्थ लें, दूध से बने खाद्य पदार्थ, टमाटर, हरी पत्तेदार सब्जियां और पपीता बादाम और केले का सेवन करें. विटामिन सी के लिए आंवला आदि खट्टे फलों का सेवन करें. beta-carotene प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाता है. इसलिए कद्दू संतरा गाजर पपीता और आम का सेवन करें.

    इसके लक्षण में
    आंखें लाल या गुलाबी दिखाई देना, जलन या खुजली होना, अधिक आंसू निकलना, पानी गाड़ा डिस्चार्ज निकलना, कंकड़ महसूस होना, आंखों में सूजन आ जाना जैसे लक्षण शामिल हैं.

    Share:

    बजरंग-विनेश का नाम एशियाड के लिए भेजा, रवि दहिया बाहर, अंतिम की एंट्री स्टैंडबाय में भेजी

    Mon Jul 24 , 2023
    नई दिल्ली। हांगझोऊ एशियाई खेलों की कुश्ती टीम के लिए रविवार को बजरंग (65) और विनेश (53) का नाम भेज दिया गया। इन दोनों के भार में हुए ट्रायल में जीतने वाले विशाल कालीरमण (65) और अंतिम पंघाल (53) की एंट्री बतौर स्टैंडबाई भेजी गई है। वहीं रविवार को आईजी स्टेडियम में हुए एशियाड के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved