• img-fluid

    नेत्र शिविर आयोजित, सेवा सदन में 20 मरीजों के आप्रेशन

  • June 13, 2023

    गंजबासौदा। नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में विशेष सहयोगी सेवाभावी संस्था दमयंती धर्मकांटा सेवार्थ के सौजन्य से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा हितकारिणी धर्मशाला में 12 जून 2023 दिन सोमवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नेत्र शिविर का कैंप लगाया गया। सेवा सदन से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्णकांत श्रीवास्तव, डॉक्टर राजू चक्रधारी एवं सहयोगी सुनील जोशी द्वारा 78 मरीजों की ओ पी डी की गई इसमें से 20 नेत्र रोगियों को चिन्हित कर बस द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सेवा सदन बैरागढ़ रवाना किया गया एवं 18 नेत्र रोगियों की जांच कर चश्मा बनवाने की सलाह दी गई तथा 40 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई।


    इस मौके पर नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह, दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के संचालक शिविर आयोजक योगेश भाई शाह, समिति के सचिव सुरेश कुमार तनवानी, समाजसेवी सत्यपाल तनवानी, सह सचिव विनीत अरोरा, ब्रजकिशोर सुहाने,राम गोपाल गुप्ता, महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी, तेज नारायण श्रीवास्तव, रेलवे विभाग से हेमंत राय, नेतराम मिश्रा, प्रकाश माहेश्वरी, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, पुलिस विभाग से जितेंद्र दांगी, मैनेजर देवीलाल कुशवाह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

    Share:

    विधायक भार्गव ने सांगई में 25 लाख की सड़क रोंडा में 4 लाख की डीपी की सौगात दी

    Tue Jun 13 , 2023
    विदिशा। विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की सौगात जनता को दे रहे हैं। ग्राम सांगई में लंबे समय से ग्रामवासी ग्राम एवं शमशान घाट पहुंच मार्ग की मांग कर रहे थे। विधायक भार्गव ने ग्रामीणों की मांग को मंजूर करते हुए 24.98 लाख की विधायक निधि एवं मनरेगा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved