उज्जैन। यदि आपकी आंखों में जलन, खुजली, लालपन या भारीपन महसूस हो रहा है तो इसे हलके में बिल्कुल भी न लें, क्योंकि आपको एलर्जी की शिकायत हो सकती है। मौसम में बदलाव के साथ ही वायरल फीवर और आंखों में एलर्जी के मरीज बढऩे लगे हैं। हमीदिया और जेपी अस्पताल के ओपीडी में आंखों की एलर्जी, वायरल फीवर और डेंगू-मलेरिया से पीडि़त मरीजों की संख्या ज्यादा नजर आ रही है। आंखों में जलन, खुजली और लालपन पर डॉक्टरों की सलाह है कि यह मौसम में बदलाव के कारण हो रहा है। इससे बचने के लिए आंखों को नियमित रूप से बाहर से आते समय ठंडे पानी से धोना चाहिए। बाइक चलाते समय चश्मा अवश्य पहनें। इसके अलावा जब भी आंखों में जलन, खुजली या लालपन महसूस हो तो उसे ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद भी अगर कोई परेशानी होती है तो डॉक्टर को दिखाएं।
आंखों के 15 से 20 प्रतिशत मरीज बढ़े
शहर के अस्पतालों में इस मौसम में आंखों की एलर्जी के मरीज 15 से 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं। आंखों में एलर्जी मौसम में आ रहे बदलाव के कारण तो हो ही रही है। साथ ही सड़कों पर उडऩे वाली धूल भी इसका एक प्रमुख कारण है। इसलिए धूल भरे क्षेत्र में जाएं तो चश्मा अवश्य लगाएं और लौटकर आने पर आंखों को ठंडे पानी से धोएं। आंखों में खुजली और जलन के साथ लालपन आ रहा है तो नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाएं। बिना चिकित्सकीय सलाह के आंखों कोई भी दवा नहीं डालें।
वायरल फीवर के मरीज भी बढ़े
अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण जेएएच स्थित ओपीडी में खांसी, जुकाम के साथ ही वायरल फीवर के मरीज बढ़ गए हैं। अस्पतालों में पहुंचने वाले 70 फीसदी मरीज वायरल फीवर से पीडि़त हैं। इसके अलावा शेष डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों से पीडि़त हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved