• img-fluid

    आज से अगले 10 दिन इंदौर में भीषण गर्मी का दौर

  • May 17, 2024

    बादल छंटते ही गर्मी ने पकड़ी रफ्तार, पहली बार रात का पारा 28 डिग्री पर पहुंचा

    इंदौर। शहर (city) पर छाए बादलों के छंटते (clouds parting)  ही गर्मी (heat ) ने फिर रफ्तार पकडऩा शुरू कर दी है। कल एक बार फिर दिन का पारा 40 डिग्री (mercury 40 degrees) के करीब पहुंचा, वहीं पहली बार रात का पारा 28 डिग्री पर पहुंचा। इसके कारण दिन के साथ ही रात को भी लोग गर्मी से बेहाल नजर आए। मौसम विशेषज्ञों (weather experts) के मुताबिक आज से अगले 10 दिन इंदौर में भीषण गर्मी का दौर देखने को मिलेगा, जिसमें तापमान 43 डिग्री जाने का अनुमान है।

    [relpost}

    विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में भी शहर के आसमान पर हल्के बादल रहेंगे, लेकिन इससे गर्मी का असर कम नहीं होगा। आज और कल तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, वहीं इसके बाद तापमान लगातार 27 मई तक 42 से 43 डिग्री के बीच बना रहेगा और कभी इससे आगे भी जा सकता है। रात का तापमान भी 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा। जिससे दिन और रात के समय लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ेगा। 28 मई के बाद तापमान में कमी देखने को मिलेगी।

    रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा
    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम लेकिन परसों की अपेक्षा 1.2 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा, जो सामान्य से और परसो की अपेक्षा 3 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिमी रही और अधिकतम रफ्तार 33 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।

    Share:

    अवैध खनन जारी, एक दर्जन आरोपियों की सम्पत्ति करेंगे कुर्क

    Fri May 17 , 2024
    राजनीतिक संरक्षण के चलते खनिज माफिया सक्रिय, कलेक्टर ने 37 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली के जारी करवाए नोटिस इंदौर। राजनीतिक संरक्षण (political patronage) के चलते इंदौर-उज्जैन रोड (indore-ujjain road) सहित जिले में अन्य जगह अवैध उत्खनन (Illegal mining) धड़ल्ले से जारी है, तो दूसरी तरफ अब कलेक्टर (collector) ने बकायादारों (debtors) की सम्पत्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved