• img-fluid

    आज एससीओ बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे एस जयशंकर, व्यापार-अर्थव्यवस्था पर होगा फोकस

  • November 01, 2022

    नई दिल्‍ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization) के शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की 21वीं बैठक में भारत (India) का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह बैठक (meeting) वर्चुअल प्रारूप में होगी। सीएचजी बैठक सालाना आधार पर आयोजित की जाती है, सामान्य तौर पर इसमें सदस्य देशों के विदेश मंत्री भाग लेते हैं। इसका प्रमुख फोकस सदस्य राष्ट्रों के व्यापार और अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होता है। बैठक में सगंठन के वार्षिक बजट को मंजूरी दी जाएगी।


    इस बारे में विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में एससीओ के सदस्य देश, पर्यवेक्षक देश, एससीओ महासचिव और एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी ढांचे (रैट्स) के कार्यकारी निदेशक शामिल होंगे। बैठक में तुर्कमेनिस्तान और अन्य आमंत्रित अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद है।

    2001 में हुई थी स्थापना
    शंघाई सहयोग सगंठन (एससीओ) की स्थापना 2001 में शंघाई में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्राध्यक्षों ने एक शिखर सम्मेलन में की थी। इन वर्षों में यह दुनिया के सबसे बड़े अंतर-क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक के रूप में उभरा है। 2017 में भारत और पाकिस्तान इसके स्थायी सदस्य बने थे।

    पिछले माह हुआ था शिखर सम्मेलन
    वार्षिक एससीओ शिखर सम्मेलन पिछले महीने उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद में हुआ था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और समूह के अन्य नेताओं ने भाग लिया था।

    Share:

    बाहर से आए अल्पसंख्यकों को मिलेगी इस कानून के तहत नागरिकता

    Tue Nov 1 , 2022
    नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें पड़ोसी देशों से भारत आए अल्पसंख्यकों (minorities) के लिए अब नागरिकता (citizenship) मिल जाएगी। आपको बता दें कि केंद्र ने सोमवार को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को 1955 के नागरिकता अधिनियम (citizenship act) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved