नई दिल्ली । विदेश मंत्री (External Affairs Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (US NSA) जेक सुलिवन (Jake Sullivan) से मुलाकात की (Met) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 22 जून को (On 22 June) वाशिंगटन यात्रा (Washington Trip) की तैयारियों पर चर्चा की (Discussed Preparations) ।
जयशंकर ने ट्विटर पर कहा, आज सुबह साउथ ब्लॉक में अमेरिकी एनएसए से मिलकर अच्छा लगा। हमारी बातचीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा की तैयारी पर केंद्रित थी। हमने साझेदारी के दृष्टिकोण से वैश्विक सामरिक विकास पर भी चर्चा की। सुलिवन अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के निमंत्रण पर मंगलवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए थे।
मंगलवार शाम को, उन्होंने प्रधान मंत्री मोदी से मुलाकात की और राष्ट्रपति जो बाइडेन के संदेश से अवगत कराया कि वह 21-25 जून को होने वाली उनकी आगामी राजकीय यात्रा पर उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। मोदी की यात्रा बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर हो रही है।
अपनी यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री व्हाइट हाउस में एक राजकीय रात्रिभोज में भाग लेंगे, जो 14 साल बाद किसी भारतीय नेता को दिया जा रहा है। पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह आखिरी थे, जिनकी मेजबानी 2009 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की थी। अमेरिकी कांग्रेस ने मोदी को प्रतिनिधि सभा और सीनेट की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए भी आमंत्रित किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved