img-fluid

पांच दिवसीय इस्राइल दौरे पर आज रवाना होंगे विदेश मंत्री जयशंकर

October 17, 2021

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (Indian External Affairs Minister S Jaishankar) रविवार से पांच दिवसीय यात्रा पर इस्राइल के दौरे(Visit to Israel on a five-day) पर रहेंगे। जहां वे द्विपक्षीय संबंधों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक (high level meeting on bilateral relations) करेंगे।



विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने एक बयान में कहा, विदेश मंत्री 17-21 अक्तूबर तक इस्राइल(Israel) की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। वह इस्राइल(Israel) के विदेश मंत्री येर लेपिड के निमंत्रण पर जा रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा, विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह पहली इस्राइल यात्रा है। इस दौरान वे अपने इस्रायली समकक्ष येर लेपिड के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस्राइल में नेफ्ताली बेनेट की सरकार बनने के बाद भारत से यह पहली महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय यात्रा होगी।

जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग, प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट तथा वहां की संसद नेसेट के स्पीकर से भी मुलाकात करेंगे। भारत और इस्राइल ने जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस्राइल यात्रा के दौरान अपने द्विपक्षीय संबंधों को सामरिक गठजोड़ में बदला था।

मंत्रालय ने कहा कि इसके बाद से दोनों देश ज्ञान आधारित आपने गठजोड़ को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। इसमें जिसमें नवोन्मेष एवं शोध तथा ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को गति प्रदान करने पर जोर दिया जा रहा है।

Share:

कल से शुरू होगा नौसेना का 5 दिवसीय कमांडर सम्मेलन, समुद्री सुरक्षा की होगी व्यापक समीक्षा

Sun Oct 17 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर (top commander of indian navy) सोमवार से शुरू होने जा रहे पांच दिवसीय सम्मेलन(five day conference) में हिंद महासागर क्षेत्र के सुरक्षा हालात (Security situation in the Indian Ocean region) सहित देश की समुद्री सुरक्षा की व्यापक तौर पर समीक्षा (Comprehensive review of maritime security) करेंगे। अधिकारियों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved