नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत और रूस के शीर्ष नेताओं की प्रस्तावित शिखरवार्ता के पहले तीन दिवसीय यात्रा पर आज बुधवार को तीन दिन की रूस यात्रा पर जा रहे हैं।
विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय और विश्व मामलों पर विचार-विमर्श करेंगे। कोरोना महामारी से निपटने के उपायों के बारे में भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी। विदेश मंत्री भारत-रूस अंतर- सरकारी आयोग की बैठक की रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव के साथ सह-अध्यक्षता करेंगे। यह आयोग व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ाने के लिए बनाया गया है।
जयशंकर रूसी संसद की अंतरराष्ट्रीय संबंध से जुड़ी समिति के अध्यक्ष लियोनिद स्लटस्की के साथ भी विचार-विमर्श करेंगे। जयशंकर मास्को स्थित प्रिमाकोव विश्व अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संबंध संस्थान में ‘बदलती दुनिया में भारत-रूस संबंध’ विषय में व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में बताया गया कि जयशंकर की रूस यात्रा से दोनों देशों की विशेष और महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी अधिक प्रगाढ़ होंगे। उल्लेखनीय है कि रूसी विदेश मंत्री ने गत अप्रैल में भारत का दौरा किया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved