• img-fluid

    मेमू पैसेंजर को रतलाम तक बढ़ाने से मिलेगी यात्रियों को सुविधा

  • September 04, 2022

    • कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरु करने की मांग

    नागदा। कोरोनाकाल से बंद पड़ी ट्रेनों का पुन: संचालन शुरू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सकलेचा ने डीआरएम विनितकुमार गुप्ता से रतलाम पहुंचकर भेंट की। सकलेचा ने डीआरएम को बताया कि ट्रेन नंबर 06616 कोटा-नागदा जो कि कोटा से चलकर नागदा स्टेशन पर 11.20 पर पहुंचती है। यही ट्रेन 06615 नागदा से कोटा की ओर दोपहर 2.25 बजे चलती है। इतने समय यह ट्रेन नागदा स्टेशन पर ही खड़ी रहती है। उक्त ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाया जाए। ताकि आम यात्रियों व अपडाउनर्स को राहत मिले। इसी तरह जनता एक्सप्रेस (फिरोजपुर-मुंबई) सहित अन्य बंद ट्रेने जो कोरोनाकाल से बंद की गई है उन्हें शीघ्र शुरू किया जाए।


    पाश्र्वनाथ एक्सप्रेस (भावनगर-आसनसोल), बांद्रा-गोरखपुर व सूरत-मुजफ्फरपुर ट्रेन का ठहराव नागदा स्टेशन पर पुन: शुरू करें। रेल्वे ने सीनियर सिटीजन यात्रियों को टिकट में मिलने वाली रियायत बंद कर रखी है, जो पुन: शुरू की जाए। नागदा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर जाने के लिए पैदल पुल के घुमावदार मोड़ को समाप्त किया जाए। साथ ही स्टेशन के बाहर सुलभ शौचालय शुरू किया जाए। सकलेचा के साथ डॉ. प्रदीप बाफना, हेमंत कोठारी, रितेश मेहता भी थे।

    Share:

    सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया, बुलडोजर चले, ग्रामीणों ने की थी शिकायत

    Sun Sep 4 , 2022
    महिदपुर रोड। ग्राम झुटावद में सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जे से मुक्त करा दिया है। अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत गाँव के लोगों ने अधिकारियों से की थी जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की। ग्राम की 1200 वर्ग फीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved