नागदा। करोड़ों रुपए लगाने के बाद ना तीसरी मंजिल तक पानी पहुंचा पाए ना ही नागरिकों को मिनरल वाटर मुहैया करा पाए। नगर पालिका व ठेकेदार के मध्य हुए समझौते के मान से सितंबर 2018 मे जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो जाना था जो आज 4 वर्षों के बाद भी नहीं हो पाया। यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने जल आवर्धन योजना के तहत ठेकेदार एवं नपा अधिकारियों की कार्यप्रणाली के चलते हो रही लेटलतीफी एवं टेस्टिंग के बहाने सड़कों पर बहाए जा रहे बेतहाशा व्यर्थ पानी पर आक्रोश जताते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री जाट से कही। श्री स्वामी ने कहा कि 2 माह पहले जब हम मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मिले थे, तब उन्होंने 1 माह के समय सीमा में जल आवर्धन योजना का संपूर्ण कार्य कर पेयजल आपूर्ति कर दी जाने का आश्वासन दिया था 2 माह पश्चात आज फिर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने 31 जनवरी 2022 तक नई लाइनों से पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved