लंदन। वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) के वायरस ने जिस तरह कहर बरपाया है यह सभी भलिभांति जानते है। इस वायरस (virus) ने किसी की उम्र नहीं देखी इसके लपेटे में सभी आए हैं, हालांकि इस का वायरस (virus) पहले भी आया था, लेकिन इतना खतरनाक नहीं था, सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करने वाले सामान्य वायरस ने 2019 में दुनिया भर में पांच साल से कम उम्र के करीब 1,00,000 बच्चों की जान ली है। ‘द लांसेट’ पत्रिका में प्रकाशित नये अध्ययन में यह दावा किया गया है।
इस अध्ययन में पहली बार बेहद छोटे आयुवर्ग पर रेसपीरेटरी सिनसिशियल वायरस (आरएसवी) के प्रभावों का विश्लेषण किया गया है। अध्ययन के अनुसार, 2019 में शून्य से छह महीने आयुवर्ग के 45,000 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। दुनिया में आरएसवी के कारण होने वाली पांच में से एक मौत इसी आयुवर्ग में होती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved