नई दिल्ली। देश का निर्यात (country’s exports) एक से 21 दिसंबर, 2021 के दौरान 36.2 फीसदी बढ़कर 23.82 अरब डॉलर (up 36.2 percent to $23.82 billion) पर पहुंच गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) की ओर से सोमवार को जारी शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इस समीक्षा अवधि में पेट्रोलियम पदार्थ को छोड़कर अन्य वस्तुओं के निर्यात में 28.08 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक एक से 21 दिसंबर, 2021 के दौरान निर्यात 36.20 फीसदी बढ़कर 23.82 अरब डॉलर रहा, जबकि एक साल पहले इसी समान अवधि में यह 17.49 अरब डॉलर रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में निर्यात 18.65 अरब डॉलर रहा था।
उल्लेखनीय है कि भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) ने वित्त वर्ष 2022-23 में 460 से 475 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य रखा है। पिछले हफ्ते फियो ने कहा कि यह लक्ष्य कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रान और आपूर्ति की मौजूदा चुनौतियों को ध्यान में रखकर तय किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved