नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के बीच निर्यात के मोर्चे पर अच्छी खबर है। देश का निर्यात (country’s exports) एक से 7 जून के दौरान 24.18 फीसदी बढ़कर 9.39 अरब डॉलर (up 24.18 percent to $9.39 billion) पर पहुंच गया। इससे एक साल पहले एक से 7 जून 2021 के बीच निर्यात 7.56 अरब डॉलर था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक इंजीनियरिंग, रत्न एवं आभूषण तथा पेट्रोलियम उत्पाद जैसे क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि के कारण निर्यात में इजाफा हुआ है। इसकी वजह से एक से 7 जून, 2022 के दौरान देश का निर्यात 24.18 फीसदी बढ़कर 9.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, एक से 7 जून 2021 के बीच देश का निर्यात 7.56 अरब डॉलर रहा था।
मंत्रालय के अनुसार रत्न और आभूषण, इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक सामान के निर्यात में क्रमशः 84.3 फीसदी, 25.7 फीसदी, 20.4 फीसदी और 73.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं, जून महीने के पहले हफ्ते के दौरान आयात भी लगभग 77 फीसदी बढ़कर 16 अरब डॉलर हो गया। देश में प्रमुख आयात होने वाले सामानों में पेट्रोलियम, कच्चा कोयला, कोक और ब्रिकेट, सोना और रसायन शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत का वस्तु निर्यात मई, 2022 में 15.46 फीसदी बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। निर्यात में यह बढ़ोतरी पेट्रोलियम, इलेक्ट्रॉनिक और रसायन जैसे क्षेत्रों में प्रदर्शन बेहतर रहने की वजह से हुआ। इसके अलावा आलोच्य महीने के दौरान देश का आयात भी 56.14 फीसदी बढ़कर 60.62 अरब डॉलर पर पहुंच गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved