नई दिल्ली। निर्यात के र्मोचे पर सरकार के लिए एक अच्छी खबर आई है। देश के वस्तुओं का निर्यात (country’s export of goods) जनवरी, 2022 में 23.69 फीसदी उछलकर 34.06 अरब डॉलर (jumped 23.69 percent to $ 34.06 billion) पर पहुंच गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के जारी शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक निर्यात में यह बढ़ोतरी इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से हुआ है। हालांकि, जनवरी महीने में व्यापार घाटा बढ़कर 17.94 अरब डॉलर हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में आयात भी 23.74 फीसदी बढ़कर 52.01 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। आयात बढ़ने से व्यापार घाटा बढ़कर 17.94 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, जनवरी, 2021 में व्यापार घाटा 14.49 अरब डॉलर था।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 10 महीने अप्रैल-जनवरी के दौरान निर्यात 46.53 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 335.44 अरब डॉलर रहा है। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 228.9 अरब डॉलर रहा था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved