• img-fluid

    पिछले साल भारत से चीन को 90 प्रमुख उत्पादों का निर्यात बढ़ा

  • April 12, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। चीन (China) को निर्यात (Export) की जाने वाली कुल 161 वस्तुओं में से करीब 90 प्रमुख उत्पादों का निर्यात (Export of 90 major products increased) पिछले साल बढ़ा है। इनमें दूरसंचार उपकरण (telecommunication equipment), लौह अयस्क (Iron ore) और इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जे (electronic components) आदि शामिल हैं।

    वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत से चीन को निर्यात होने वाली कुल वस्तुओं में से इन 90 उत्पादों की हिस्सेदारी 67.7 फीसदी है। हालांकि, शेष 32.3 फीसदी हिस्सेदारी वाली बाकी 71 वस्तुओं के निर्यात में गिरावट आई है।


    भारत का चीन को दूरसंचार उपकरणों का निर्यात 2023 में 46.45 फीसदी बढ़कर 24.75 करोड़ डॉलर पहुंच गया। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्यात 6.75 फीसदी बढ़कर 15.65 करोड़ डॉलर पहुंच गया।

    चार स्तरों पर 10 करोड़ डॉलर से अधिक वृद्धि
    भारत का चीन को निर्यात चार कमोडिटी स्तरों में पिछले साल 10 करोड़ डॉलर से अधिक बढ़ा है। ये कमोडिटी हैं…लौह अयस्क (216.8 फीसदी बढ़कर 3.33 अरब डॉलर), सूती धागा (542.6 फीसदी बढ़कर 61.11 करोड़ डॉलर), मसाले (19.4 फीसदी बढ़कर 13.22 करोड़ डॉलर) व प्रसंस्कृत खनिज (174.19 फीसदी बढ़कर 12.9 करोड़ डालर)।

    Share:

    ईरान कर रहा Israel पर हमले की तैयारी, US बोला- मध्य पूर्व में तनाव बढ़ना किसी के हित में नहीं

    Fri Apr 12 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। हमास-इस्राइल जंग (Hamas-Israel war) के बीच एक और युद्ध छिड़ता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि ईरान (Iran) इस्राइल (Israel) पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। हालांकि, अमेरिका (America) लगातार इस बात पर जोर दे रहा कि मध्य पूर्व में तनाव बढ़ना किसी के हित में नहीं होगा। दरअसल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved